अमरावती

राख के दाम बढने से ईट भट्टाधारक परेशानी में

ईट भट्टा एसोसिएशन ने सौंपा जिलाधिकारी को निवेदन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.23 – रतन इंडिया बिजली प्रकल्प की राख निशुल्क देने का शासन द्बारा निर्णय लिया गया था. किंतु फिर भी रतन इंडिया प्रकल्प द्बारा मनमाने तरीके से ईट भट्टा धारकों से दाम वसूलकर राख दी जा रही है. जिससे ईट भट्टा धारक परेशानी में आ गए है. ठेकेदार द्बारा मनमानी की जा रही है और सभी नियमों को कचरापेटी दिखाई गई है.
शासन द्बारा दिए गए आदेशों के अनुसार प्रकल्पों की राख 70 किमी के अंतर पर स्थित ईट भट्टा धारकों को निशुल्क राख दी जाए ऐसा कहा गया था. जिसमें वाहनों में राख भरने का नाम मात्र शुल्क लिया जाए यह शुल्क केवल 50 रुपए से 200 रुपए प्रति वाहन था. किंतु अब रतन इंडिया व्यवस्थापन द्बारा छोटे वाहनो से 315 रुपए व बडे वाहनों से 1015 रुपए शुल्क लिया जा रहा है. जिससे ईट भट्टा धारक अडचन में आ गए.
ईट भट्टा धारकों की इस समस्या को लेकर ईट भट्टा एसो. द्बारा जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया. जिसमें ईट भट्टा धारकों को निशुल्क राख दी जाए अन्यथा आंदोलन करने का भी इशारा निवेदन में दिया गया है. इस समय सुधीर सूर्यवंशी, मोहन दरोडी, किशोर अंबाडकर, राजू चिरडे, धीरज चव्हाण, देवीदास बांडाबूचे, सुधीर अंबाडकर, सागर अंबाडकर, जयंत दारोकर, आशीष दारोकर, राजेंद्र दारोकर, गोपी लोणारे, महादेव गोंडाणे, शारीफ खान, आशीष दारोकर, गोपाल वासेवाय, अमोल जावले, राजू दातेराव, राजेंद्र चौरसिया, राजेंद्र दातीर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button