अमरावती

बढती उम्र के चलते चुकेगा नौकरी का मौका

4 वर्ष से पदभर्ती ही नहीं, निर्णय पर अमल की मांग

अमरावती/दि.11 – कोविड सहित अन्य कई कारणों के चलते सरकारी पदभर्ती स्थगित है और विगत 3-4 वर्षों के दौरान सरकारी नौकरी के अवसर उपलब्ध नहीं हुए है. इस कालावधि का विचार करते हुए अधिकतम आयु के मुहाने पर खडे युवाओं को सरकारी नौकरी का अवसर उपलब्ध कराने हेतु राज्य सरकार ने 17 दिसंबर 2021 को आदेश जारी किया था. जिस पर 31 दिसंबर 2023 तक अमल करने की मांग अन्यायग्रस्त प्रत्याशियों द्बारा की जा रही है.
उल्लेखनीय है कि, सरकारी सेवा में सीधी भरती से नियुक्ति हेतु अधिकतम आयु मर्यादा में 31 दिसंबर 2023 तक शिथिलता देने को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने 3 मार्च 2023 को सरकारी निर्णय जारी किया है. जिसमें 2 वर्ष की आयु मर्यादा की शिथिलता दी गई है. लेकिन यह सरकारी निर्णय औसत पद्धति के आधार पर लिया गया है. जिसमें कोविड व अन्य कारणों के चलते पदभर्ती नहीं होने वाली कालावधि का परिपूर्ण विचार नहीं किया गया है. इससे पहले 17 दिसंबर 2021 को जारी किए गए सरकारी निर्णय में 1 मार्च 2020 से दिसंबर 2021 की कालावधि में वयाधिक की गई है. जिसमें पात्र रहने वाले प्रत्याशी सरकारी सेवा में नियुक्ति हेतु पात्र रहेंगे. ऐसा कहा गया है. कोविड काल से पहले व कोविड काल के बाद 4 वर्ष की कालावधि में वर्ग 3 अथवा जिला परिषद के पदों पर भरती नहीं हुई. साथ ही राज्य लोकसेवा आयोग की परीक्षा भी नियमित नहीं हुई. पदभर्ती नहीं होने के चलते जिले में सुशिक्षित बेरोजगारों की संख्या लगातार बढ रही है. जिससे युवाओं में चिंता और नाराजगी का माहौल है. ऐसे में सरकार द्बारा सभी के हितों का विचार किया जाना आवश्यक है और वर्ष 2021 के सरकारी निर्णयानुसार वयाधिक कालावधि को ध्यान में रखते हुए 2023 के अंत तक सरकारी सेवा के विज्ञापन हेतु अमल किया जाना चाहिए, ऐसी मांग सुशिक्षित बेरोजगारों द्बारा की गई है.

Related Articles

Back to top button