ई- केवाईसी न रहने के कारण किसानों की फसलों के नुकसान का 64 करोड सरकार के पास पडा
85 हजार किसानों की केवाईसी ही नहीं हुई
प्राकृतिक आपदा का नुकसान
अमरावती/दि.5– ओलावृष्टी, अचानक बारिश, प्राकृतिक आपदा के कारण किसानों का नुकसान हुआ है. इसके लिए सरकार ने एनडीआरएफ के मानक के अनुसार व कभी मानक के बाहर जाकर निधी उपलब्ध की. अब अनुदान तालुका स्तर पर नही, बल्कि वह शासन स्तर पर किसानों के बैेंक खाते में जमा होगी. फिलहाल 84.170 किसानों ने केवाईसी की प्रक्रिया नही करने से लगबग 63,61,15,835 रुपयों का शासन निधि कार्यालय में पडी हुई है.
शासन स्तर पर सभी प्रक्रिया ऑनलाइन होने के कारण ई-केवाईसी करना आवश्यक है. प्राकृतिक आपदा होने के कारण नुकसान के लिए सरकार ने वर्ष 2021-22 से 5, 37,433 किसानों को 446.70 करोड रुपयों का शासन अनुदान उपलब्ध किया है. इस में से 4,29,157 किसानों को अनुदान मिला है. मगर अनुदान के लिए आवश्यक ई-केवाईसी प्रक्रिया बार बार कहने के बावजूद भी 84,870 किसानों ने पूरी नहीं की. इसके अलावा 23.306 किसानों के नाम दोबारा लाभ में रहने से वह रद्द करने का प्रशासन ने कहा.
इसके पहले बाधित फसलों के लिए विभागीय आयुक्त के पास जिलाधिकारी ने व उसके बाद जिला स्तर पर तालुका को सरकार ने निधि भेजी थी. सरकार ने अब यह प्रक्रिया बंद करने पर शासनस्तर पर निधी दी जा रही है.
केवाईसी करना अनिवार्य
बाधित किसानों के बैंक खाते में सीधे शासन स्तर पर अनुदान जमा करने की प्रक्रिया ऑनलाइन है व इसके लिए संबंधित किसानों ने ई-केवायसी करना अनिवार्य है. तभी उन्हें सरकारी अनुदान का लाभ मिलेगा.
अनिल भटकर, निवासी उपजिलाधिकारी
कैसे करे केवाईसी?
1) जिन किसानों का नाम शासन अनुदान के लिए पात्र है. उन सभी किसानों को संबंधित बैंक में जाकर खाता एक्टिव है या नहीं इसकी जांच करनी है.
2) उसके बाद आपले सरकार या सीएससी केंद्र पर जाकर खाते की ई-केवाईसी कर ले. इसके बाद उस खाते में सरकारी अनुदान जमा होगी. मगर किसानों ने केवाईसी किसानों ने केवाईसी करने की प्रक्रिया को नजर अंदाज किया है.
नुकसान केवाईसी प्रलंबित रकम
जून-जुलाई 2022 18308 10,65,31,081
31 मार्च 2023 50 4,84,500
7 अप्रैल 2023 150 12,69,613
8 से 30 अप्रैल 950 1,05,53,605
मई 2023 381 8902734
सितंबर 2022 381 698067
16 से 19 मार्च 2023 407 2944012
सितंबर 2023 4869 32357957
जून, जुलाई 2022 952 15834458
नवंबर 2023 40305 23,81,28,622
जुलाई 2023 8798 6,34,01,302
वर्ष 2021-22 9291 5,87,27,272
कुल 84890 63,63,15,835