अमरावतीमहाराष्ट्र

मेंटेनेंस के कार्यों के चलते धामणगांव का रेलवे फाटक 20 तक रहेंगा बंद

मध्य रेलवे विभाग ने दी जानकारी

* वैकल्पिक मार्ग किया गया उपलब्ध
धामणगांव रेलवे /दि. 19– मध्य रेलवे विभाग ने जानकारी देते हुए कहा है कि, शहर के मध्यभाग में स्थित रेलवे फाटक क्रमांक 74 आवश्यक मेंटेनेंस के कार्यों के चलते 18 से 20 दिसंबर तक बंद रहेगा. साथ ही रेलवे विभाग ने कहा है कि, इन कार्यों के चलते नागरिकों को पर्यायी मार्ग के रुप में बाईपास अथवा अंडर ब्रिज का उपयोग करना होगा. इसके चलते नागरिकों को अतिरिक्त चक्कर काट कर रेल पटरी को पार करना होगा.
विदित हो कि, मध्य रेलवे ने धामणगांव शहर को दो भागों में विभक्त कर रखा है. एक तरफ से दूसरी तरफ जाने के लिए गांधी चौक पर रेलवे फाटक स्थित है. परंतु मेंटेनेंस कार्यो के लिए 18 दिसंबर की सुबह 9 बजे से लेकर 20 दिसंबर की सुबह 8 बजे तक यह फाटक बंद रहेगा. इसकी वजह से शहर के नागरिकों को एक तरफ से दूसरी तरफ जाने के लिए पर्यायी रास्ते का उपयोग करना पडेगा.
धामणगांव में मुंबई-नागपुर हावडा रेलवे मार्ग पर माहेश्वरी भवन के पास रेलवे फाटक है. इस फाटक पर लगनेवाली भीड के कारण वहां यातायात जाम रहता है और यह किसी बडी दुर्घटना का कारण भी बन सकता है. यह समस्या दूर करने के लिए इस जगह पर रेलवे ओवरब्रिज बनाने की मांग लगातार की जा रही है. लेकिन अभी तक प्रशासन ने इस मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया है. इसके चलते यह सवाल उठ रहे हैं कि, आखिर यह रेलवे ब्रिज कब बनाया जाएगा?
इस रेलवे मार्ग पर दौडनेवाली यात्री ट्रेन से अधिक मालगाडी की संख्या है. यह फाटक 10 से 15 मिनट के लिए बंद होता है, तो कम से कम 20 मिनट तक बंद ही रहता है. इसके चलते फाटक के दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग जाती है. फाटक खुलते ही यातायात जाम हो जाता है और इसके चलते दुर्घटना व विवाद होने की संभावना बढती है.

Back to top button