नाफेड खरीदी के कारण मंडी में तुअर की आवक कम
चना, सोयाबीन के भाव भी गिरे

* आज सोयाबीन की 3 हजार और चने की आवक 2 हजार
अमरावती /दि.22- अमरावती उपज मंडी में नाफेड की तुअर खरीदी शुरु होने के बाद आवक कम हो गई है. साथ ही चना और तुअर की आवक भी पिछले सप्ताह की तुलना में कम है. भाव में गिरावट रहने से मंडी की आवक काफी कम हो गई है.
आज मंगलवार 22 अप्रैल को अमरावती कृषि उपज मंडी में तुअर की आवक 5 हजार बोरे, चने की आवक 1500 से 2 हजार बोरे और सोयाबीन की आवक 3 हजार बोरे रही. पिछले सप्ताह तुअर की आवक 10 से 12 हजार, चना 4 हजार और सोयाबीन की आवक करीबन 7 हजार बोरे थी. गत सप्ताह में तुअर के भाव प्रति क्विंटल 7 हजार रुपए से 7500 रुपए थे. वहीं चना 5700 से 5800 रुपए प्रति क्विंटल खरीदा जा रहा था और सोयाबीन के भाव 4300 से 4500 रुपए थे. लेकिन आज तुअर के भाव प्रति क्विंटल 6600 से 7 हजार, चना प्रति क्विंटल 5300 से 5650 रुपए और सोयाबीन के भाव प्रति क्विंटल 3900 से 4250 रुपए रहे. नाफेड में तुअर की खरीदी प्रति क्विंटल 7550 रुपए हो रही है. इस कारण किसान उपज मंडी में तुअर लाने की बजाय नाफेड में अपना माल बेच रहे है. वहीं जिले के किसानों ने चने में जब तेजी थी, तब अपना माल पहले ही बेच दिया है. इस कारण अब चने की आवक अमरावती मंडल में काफी कम हो गई है. सोयाबीन का माल अभी भी किसानों के पास है, लेकिन अनेक किसानों ने भाव बढने की आशा में अपना माल घर में ही रखा हुआ था. लेकिन अब सोयाबीन के भाव बढने की संभावना न होने के कारण किसान आवश्यकता के मुताबिक माल बाजार में लाते जा रहे है. इस सप्ताह की शुरुआत से कृषि माल की आवश्यक कम हो गई है. आगामी सप्ताह में और भी आवक कम होने की संभावना जतायी जा रही है.