अमरावती

महामार्ग पर नीलगाय सामने आने से कार सीधे खेत में जाकर पलटी

सौभाग्य से किसी तरह का जनहानी नहीं

तलेगांव ठाकुर फाटे के पास की दुर्घटना
तिवसा/दि.18 – राष्ट्रीय महामार्ग पर नागपुर से अमरावती की ओर जाने वाली कार के सामने अचानक नीलगाय आ जाने के कारण नीलगाय को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और सीधे सडक किनारे खेत मेें जाकर पल्टी खा गई. सौभाग्य से इस सडक हादसे में किसी तरह की जनहानी नहीं हुई. यह सडक हादसा कल 17 जनवरी के तडके तलेगांव ठाकुर फाटे के पास हुआ.
कार क्रमांक एमएच 49/बीडब्ल्यू-3029 अमरावती की ओर जा रही थी. इस दौरान तलेगांव फाटे के पास अचानक रुही तेज कार के सामने आ गई. उसे बचाने के चक्कर में कार चालक का वाहन से नियंत्रण छूट गया. इसके कारण अनियंत्रित कार सडक किनारे खेत में जाकर पल्टी खा गई. यह दुर्घटना दिलदहला देने वाली थी. ऐसा उपस्थित प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया. परंतु सौभाग्य से किसी भी तरह की जीवितहानी नहीं हुई. मगर कार बुरी तरह से चकनाचूर हो गई. घटनास्थल पर उपस्थित लोगों ने तत्काल दौडकर कार में बैठे लोगों को बाहर निकाला. उन्हें मामूली खरोच आयी थी.

Related Articles

Back to top button