अमरावतीमहाराष्ट्र

विदर्भ के नंदनवन चिखलदरा में कडी ठंड के कारण पूरा दिन छाया रहता है घना कोहरा

परतवाडा और चिखलदरा में बेमौसम बारिश के बाद मौसम में बदलाव

चिखलदरा /दि. 13– पिछले पांच दिनों से जिले में तापमान कम होता जा रहा है. रविवार को तडके 6 बजे चिखलदरा परिसर में बेमौसम बारिश हुई. वहीं दूसरी तरफ परतवाडा और अचलपुर तहसील में भी मामूली बारिश हुई. इस बारिश के कारण संपूर्ण मेलघाट में घना कोहरा छाया रहा. विदर्भ के नंदनवन चिखलदरा में बारिश के साथ तापमान में गिरावट आने से ठंड काफी बढ गई है.
मेलघाट के सबसे उंचाईवाले क्षेत्र माखला व चिखलदरा पर्यटन स्थल का तापमान 9 डिग्री सेल्सीअस तक पहुंच गया है. इस कारण पर्यटक और स्थानीय नागरिक सहित आदिवासियों को बडी राहत मिली है. 17 दिनों बाद फिर से कडी ठंड शुरु हो गई है.

* ठंड के कारण नागरिक परेशान
इस बार नागरिकों को कडी ठंड महसूस हो रही है. एक पखवाडे के बाद फिर से ठंड शुरु हो गई है. ऐसे में बदरीले मौसम और कडी ठंड के कारण अनेकों को सर्दी-खासी और बुखार का सामना करना पड रहा है.

* घाट में छा जाता है कोहरा
मेलघाट के घाट में सडकों पर बेमौसम बारिश होती है और कुछ ही समय में घना कोहरा छा जाता है. इस कारण मोड के रास्तों पर वाहन चालकों को काफी सावधानी बरतनी पडती है.

Back to top button