अमरावतीमहाराष्ट्र

कडी धूप के कारण दोपहर में रहता है कर्फ्यू जैसा वातावरण

तापमान हुआ 40 के पार

अमरावती/दि.29– मार्च महिने के अंतिम सप्ताह में तापमान में बढोत्तरी हुई है. पारा 41 डिग्री सेल्सिअस तक पहुंचने से भीषण गर्मी महसूस होने लगी है और दो से ढाई माह ग्रीष्मकाल रहने से अभी से ही पारा 40 के पार होने से लोग गर्मी से परेशान है. इस कारण शहर में पिछले कुछ दिनों से उष्णता की लहर महसूस हो रही है. गुरूवार 28 मार्च को तापमान 41 डिग्री सेल्सिअस रिकार्ड किया गया. विशेष यानी शहर के मुख्य मार्गो पर दोपहर 3 बजे के दौरान जैसे संचारबंदी के जैसा नजारा देखने मिला. जिले में पिछले 4 से 5 दिनों से तापमान बढता जा रहा है. इस कारण स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतना आवश्यक है.

* पिछले कुछ दिनों का तापमान
रविवार- 24 मार्च 40.5
सोमवार – 25 मार्च 40.7
मंगलवार- 26 मार्च 41.9
बुधवार- 27 मार्च 41.0
गुरूवार -28 मार्च 41.26

* धूप में बाहर जाते समय बरते सावधानी
– सूती कपडे, टोपी, रूमाल रखें.
– गॉगल, हेलमेट का इस्तेमाल करें.
– पानी, छाछ और शरबत लेते रहे.
– संभवत: छांव में खडे रहें.
– बेवजह दोपहर 1 से 3 बजे तक बाहर न निकले.
– धूप में एक ही जगह पर काफी समय न रूके.

* और ढाई माह रहेगी भीषण गर्मी
होली के बाद तापमान में बढोत्तरी होने की शुरूआत होती है. पिछले 3-4 दिनों से तापमान बढने लगा है और 40 के पार हो गया है. दोपहर 12 बजे के बाद धूप की तपन काफी महसूस होने से नागरिक घर के बाहर निकलते समय दुपट्टे बांधकर जाना पसंद करते है. शहर के मुख्य मार्गो पर भी दोपहर के समय सन्नाटा दिखाई देता है. बाजार पेठ में चहल-पहल भी काफी कम हो गई है. मार्च के अंतिम सप्ताह में लोग गर्मी से परेशान हो गये है. अभी अप्रैल मई और जून माह के 15 दिन ऐसे कुल ढाई माह ग्रीष्मकाल के शेष है.

Back to top button