तकनीकी दिक्कतों के चलते अंबा एक्सप्रेस में नहीं लगेंगी दो अतिरिक्त बोगियां
अमरावती के हज यात्रियों के वेटींग टिकट होंगे कन्फर्म
* विधायक सुलभा खोडके ने दी जानकारी
* हेल्पलाइन पर संपर्क करने का किया आवाहन
अमरावती/दि.24 – अमरावती से हज यात्रा पर जाने वाले हज यात्रियों सहित मुंबई हज हाउस तक यात्रा की सुविधा हो, इस हेतु अमरावती के मॉडेल रेल्वे स्टेशन से छूटने वाली अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस के साथ दो अतिरिक्त बोगियां जोडने के संदर्भ मेें स्थानीय विधायक सुलभा खोडके द्वारा विगत 3-4 दिनों से सतत प्रयास किये जा रहे है. साथ ही इस संदर्भ में राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार भी ध्यान दे रहे है. लेकिन केंद्रीय रेल्वे राज्यमंत्री रावसाहब दानवे के साथ हुए पत्र व्यवहार और टेलिफोन पर हुई चर्चा के बाद यह जानकारी सामने आयी कि, अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस मेें दो अतिरिक्त बोगियां नहीं लगाई जा सकती. जिस पर खेद व्यक्त करते हुए विधायक सुलभा खोडके ने आश्वासन दिया कि, सभी हज यात्रियों का बेटींग रहने वाला रेल्वे टिकट निश्चित रुप से कन्फर्म होगा. साथ ही हज यात्रियों द्वारा किसी भी तरह की दिक्कत होने पर हेल्पलाइन से संपर्क किया जा सकता है.
बता दें कि, अमरावती शहर सहित जिले से करीब 750 मुस्लिम समाजबंधु हज यात्रा पर जाने वाले है. जिनका विमान मुंबई एयरपोर्ट से 1 जून को रवाना होगा और इन सभी हज यात्रियों को आगामी 19 मई को मुंबई स्थित हज हाउस में रिपोर्टींग करनी है. इतनी बडी संख्या में हज यात्रियों की रवानगी के चलते उन्हें अमरावती रेल्वे स्टेशन से रेल्वे का आरक्षण मिलना मुश्किल हो गया है. इस बात को ध्यान में रखते हुए विधायक सुलभा खोडके ने 28 व 29 मई को अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त डिब्बे जोडने की मांग डेप्यूटी सीएम अजीत पवार के जरिए मध्य रेल्वे से की थी और डेप्यूटी सीएम अजीत पवार ने भी आईआरसीटीसी के जीजीएम को पत्र भेजते हुए उनसे फोन पर चर्चा की थी. साथ ही इस बारे में केंद्रीय रेल्वे राज्यमंत्री रावसाहब दानवे से भी चर्चा की गई थी. जिसके बाद कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते अंबा एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त बोगी लगाना संभव नहीं रहने की बात सामने आयी है. जिसकी जानकारी देते हुए विधायक सुलभा खोडके ने कहा कि, हज यात्रियों के वेटींग पर रहने वाले रेल्वे टिकट को कन्फर्म कराने के लिए वे अपनी ओर से पूरा प्रयास कर रही है. साथ ही इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये गये है. ऐसे में अमरावती व बडनेरा रेल्वे स्टेशन से वेटींग रहने वाले रेल्वे टिकट को कन्फर्म करने हेतु हज कमिटी के अध्यक्ष हाजी सलीम (8275731999), जफर इकबाल (7982615805), डॉ. फहिम (9370159717), गाजी जाहेरोश (932524468), अनिस बाबू (9271458791) तथा मोइन खान (9372430663) से संपर्क करने का आवाहन किया गया है.