आयकार्ड न रहने से कंटक्टर ने छात्र को बीच रास्ते उतारा
कारंजा प्रतिनिधि/दि.12 – विद्यार्थी के पास नियम के अनुसार एसटी बस की सहुलियत पास रहते हुए भी वाहक ने छात्र को शाला की दूरी से 3 किमी दूर उतार दिया. जिससे विद्यार्थी को 3 किलोमीटर तक पैदल चलकर स्कूल पहुंचना पडा. इस गंभीर घटना की शिकायत कारंजा तहसील के कामरगांव निवासी छात्र अर्थव के पिता जगदीश खंडारे ने कारंजा डिपो प्रमुख से की है और संबंधित कंटक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
शिकायत में खंडारे ने कहा है कि अथर्व जगदीश खंडारे यह छात्र कारंजा स्थित ब्ल्यू चिप कॉन्व्हेंट में पढता है. वह हर रोज कामरगांव से कारंजा सफर के लिये सुबह 10 बजे कामरगांव से तथा स्कूल से आते समय कारंजा से दोपहर तीन बजे बस से सफर करता है. 9 फरवरी को दोपहर 3 बजे अथर्व यह स्कूल से घर जाने के लिए एमएच 40/वाय 5306 नंबर की एसटी बस में बैठा. उसके पास विद्यार्थी सहुलियत पास थी फिर भी कंटक्टर ने उसके पास पहचान पत्र न होने के कारण 3 किलोमीटर दूरी पर बीच रास्ते में उतार दिया.