* अन्य चुनाव प्रक्रिया में व्यस्त
अमरावती/दि.22– पिछले सप्ताह चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद राज्य भर सहित जिले व शहर के सरकारी कार्यालयों में अब विरानी छाई हुई है. जहां वर्ष भर विभिन्न समस्याओं व आंदोलनों को लेकर आमजन सहित जनप्रतिनिधियों की भीड लगा करती थी. उन्हीं कार्यालयो में अब विरानी छाई हुई है. इन कार्यालयों में सिर्फ गिनती के अधिकारी-कर्मचारी नजर आ रहे हैं. जिनमें से कुछ अधिकारी व कर्मचारी चुनावी कार्य में व्यस्त नजर आ रहे है.
विगत 15 अक्तूबर को विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होते ही सरकारी कार्यालयों में सन्नाटा पसरा हुआ है. सप्ताह का पहला दिन होने के बावजूद विभागाय आयुक्त कार्यालय, जिलाधिकारी कार्यालय, पंचायत समिति कार्यालय, जिप कार्यालय तथा मनपा कार्यालय अब पूरी तरह सुनसान दिखाई दे रहे है. यहां सिर्फ कार्यालयीन अधिकारी-कर्मचारी नजर आ रहे है. जहां रात दिन बैठकें व नियोजन साथ ही आंदोलन के लिए विभिन्न संगठनो की भीड उमडा करती थी. वहां अब कोई नजर नहीं आ रहा है.
जनता से जुडे सभी काम हो रहे
जिलाधिकारी कार्यालय के एक कर्मचारी ने बताया कि फिलहाल अभी चुनाव के चलते अधिकारी-कर्मचारियों को एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय पर दौडना पड रहा है. मगर ऐसा भी नहीं है कि जनता के कार्य हो नही रहे है. सभी कार्यालयों पर जनता से जुडे काम भी हो रहे है. वही जनता को भी पता है कि उनके काम नहीं हो सकते, इसलिए कार्यालयों पर जनता की भीड भी कम दिखाई दे रही है. वही कुछ कर्मचारी जिन्हें सिर पर हमेशा जनता के कार्यो का भारी बोझ रहता है. वे भी अब रिलैक्स मोड पर आ चुके है.
सप्ताह शुरू होते ही लगती थी भीड
सप्ताह से शुरूआती दिन से लेकर शुक्रवार तक पहले सरकारी दफ्तरों में नागरिको की भीड देखी जा सकती थी. मगर अब आदर्श आचार संहिता लगने के बाद नागरिकों को भी पता है कि आचार संहिता दौरान कोई कार्य नहीं किए जा सकते है. इस लिए जनता की भीड गायब होने के साथ ही अधिकारी-कर्मचारियों की तादाद भी कार्यालयों से कम हो चुकी है. कई कर्मचारी चुनावी ड्यूटी पर लगे है. वही जो चंद कर्मचारी जिनकी चुनाव दौरान ड्यूटी नहीं लगी है. वे भी समय अच्छा गुजारते हुए समय पर कार्यलय पर आना-जाना कर रहे है.