विविध गणमान्यों ने दी महामानव को आदरांजलि
पूरा दिन लगा रहा भीम अनुयायियों का तांता
अमरावती/दि.6- आज भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस रहने के चलते स्थानीय इर्विन चौराहे पर स्थित डॉ. आंबेडकर के पुतले पर पूरा दिन महामानव की स्मृतियों का अभिवादन करने हेतु गणमान्यों सहित आम नागरिकों का तांता लगा रहा. इसके तहत जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर, महापौर चेतन गावंडे, उपमहापौर कुसुम साहू, मनपा के सभागृह नेता तुषार भारतीय, नेता प्रतिपक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले, पूर्व स्थानीय सभापति राधा कुरील, पूर्व उपमहापौर व पार्षद संध्या टिकले, मनपा गुट नेता चेतन पवार व प्रकाश बनसोड, पूर्व सांसद अनंत गुढे, भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर, सामाजिक कार्यकर्ता राजू कुरील तथा प्रा. डॉ. अंजली ठाकरे सहित अनेकों गणमान्यों ने आंबेडकर पुतले को माल्यार्पण करते हुए संविधान निर्माता को आदरांजली अर्पित की.
पूरा दिन लगा रहा भीम अनुयायियों का तांता
इसके अलावा आज पूरा दिन इर्विन चौराहे पर स्थित आंबेडकर पुतला परिसर में महापरिनिर्वाण दिवस पर महामानव को आदरांजलि अर्पित करने हेतु भीम अनुयायियों व आंबेडकरवादियों का जबर्दस्त तांता लगा
रहा. हालांकि प्रतिवर्षानुसारइस वर्ष इस परिसर में कोई भव्य-दिव्य आयोजन नहीं हुए और कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों को काफी कडाई के साथ लागू किया गया. साथ ही भीडभाड टालने के उद्देश्य से इस पूरे परिसर में जबर्दस्त बैरिकेटिंग भी की गई थी. किंतु बावजूद इसके पूरे दिनभर के दौरान हजारों भीम अनुयायियों ने यहां पर पहुंचकर महामानव के पुतले पर माल्यार्पण किया और उनकी स्मृतियों का अभिवादन किया. जिनमें महिलाओं व पुरूषों के साथ ही बडी संख्या में छोटे बच्चों का भी समावेश था.