अमरावती

महिलाओं के आर्थिक विकास से मेलघाट के स्थलांतर को लगेगा अंकुश

महिला आर्थिक विकास महामंडल अध्यक्ष ज्योती ठाकरे ने कहा

  • सलोना स्थित मेलघाट ग्राम उद्योग प्रकल्प का उद्घाटन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.2 – निसर्ग ने यहां की आदिवासी बंधुओं को समृध्द किया है. किंतु आर्थिक विवंचना से आदिवासी बंधुओं को बडी मात्रा में रोजगार के लिए भटकना पडता है. गांव की महिलाओं को कौशल्य आधारित प्रशिक्षण देकर उन्हें आर्थिक बल देने के लिए महिला आर्थिक विकास महामंडल काम कर रहा है. मेलघाट के महुआफुल, बांस, जवस, मध, दूध व तेंदूपता प्रक्रिया उद्योग से महिला आर्थिक सक्षम हुई तो मेलघाट के स्थलांतर पर अंकुश लगेगा, इस तहर का विश्वास महिला आर्थिक विकास महामंडल की अध्यक्ष ज्योती ठाकरे ने व्यक्त किया है.
महिला आर्थिक विकास महामंडल की ओर से चिखलदरा तहसील के सलोना स्थित मेलघाट ग्रामउद्योग केंद्र का उद्घाटन व संवाद पर्व कार्यक्रम में वह बोल रही थी. प्रमुख अतिथि के रुप में चिखलदरा-धारणी निर्वाचन क्षेत्र के विधायक राजकुमार पटेल, शिवसेना जिला प्रमुख ज्योती अवघड, पूर्व सभापति रजनी बेलसरे, माविम के विभागीय सनियंत्रण व मूल्यांकन अधिकारी केशव पवार, जिला समन्वय अधिकारी सुनील सोसे, सिपना लोकसंचालित साधन केंद्र की अध्यक्ष मानकुबाई तोटे आदि उपस्थित थे. ज्योती ठाकरे ने कहा, महिलाओं को माविम के माध्यम से बडी मात्रा में आर्थिक बल दिया जा रहा है. सलोना स्थित केंद्र से महिला रोजगार क्षम बनाने के लिए मेलघाट ग्रामोद्योग के माध्यम से महिलाओं को तेल गिरणी, पापड उद्योग, शेेवय्या उद्योग निर्माण से गांव में ही रोजगार मिला है. जिससे महुआफुल का तेल निकालने होने वाला पैसे और समय का दुरुपयोग टला है. महिलाओं को आर्थिक सक्षम करने के लिए मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे विविध सकारात्मक योजनाओं को प्रोत्साहन दे रहे है. निचले तबके की महिलाओं की समस्याएं हल कर उन्हें सक्षम करने के लिए मंडल के अध्यक्ष के रुप में नियुक्ति की गई है. माविम के माध्यम से 16 लाख 50 हजार महिलाओं को तकरीबन 4 हजार करोड का कर्ज का वितरण किया गया. बचतगुटों से महिलाओं का आत्मविश्वास बढा है. महिला उद्योग समेत सामाजिक व राजनितिक क्षेत्र में प्रभाव दिखाई दें रहा है. इस अवसर पर विधायक राजकुमार पटेल ने भी मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम के आयोजन के लिए सहायक जिला समन्वय अधिकारी रामगोपाल साहू, मीनाक्षी शेंडे, सोैरभ गुप्ता, शुभम गुल्हाने, ऋषिकेश आवारे, अनिरुध्द सांबरे, अमोल पाटिल, प्रियंका चरपे, मंजूषा राउत आदि ने सहयोग किया.

Jyoti-Thakrey-Amravati-Mandal

Related Articles

Back to top button