अमरावती

आंकांक्षा ठाकूर के प्रयासों से उन जरुरतमंदों की दिवाली भी हुई मिठी

अमरावती/दि.11– राष्ट्रसंत श्री तुकडोजी महाराज के मार्गदर्शन पर चलते हुए व ग्रामगीता की बातों का अनुसरण करते हुए पूर्व पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकूर की कन्या आकांक्षा ठाकूर ने 11 नवंबर शनिवार को तिवसा शहर के पंचवटी चौक में कपडा बैंक सामाजिक उपक्रम के अंतर्गत जरुरतमंद लोगों को कपडो का वितरण किया. जिसके बाद उन जरुरतमंद परिवारों के घरों में भी दिवाली की मिठी खुशियां बिखेरने का प्रयास आकांक्षा ठाकूर व्दारा किया गया.

विधायक एड. यशोमती ठाकूर की कन्या आकांक्षा ठाकूर ने विगत 8 वर्ष से तिवसा विधानसभा क्षेत्र में कपडा बैंक का सामाजिक उपक्रम चला रही है. जिसके माध्यम से वे जरुरतमंद परिवारों हर वर्ष दिवाली के मंगल पर्व पर कपडों का वितरण के साथ ही दिवाली का नाश्ता का वितरण करती है. इस वर्ष तिवसा शहर में असंख्य जरुरतमंद परिवारों को विधायक यशोमती ठाकूर मित्र मंडल के माध्यम से आकांक्षा के हाथों कपडों व नाश्ते का वितरण किया गया. इस समय तिवसा नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश वानखडे, पार्षद वैभव वानखडे, नरेंद्र विघ्ने, पिंटू राऊत, गौरव चौधरी, नगरसेवक अमर वानखडे, किसनराव मुंदाने, तिवसा शहर कॉग्रेस अध्यक्ष सेतु देशमुख, सुनिल बाखडे, युवक कॉग्रेस अध्यक्ष धिरज ठाकरे, हरिदास भगत, दिवाकर भुरभुरे, सुनिल राऊत, सागर राऊत, तिवसा महिला शहर कॉग्रेस अध्यक्ष रुपाली काले, अंकुश देशमुख, उमेश राऊत, आनंद शर्मा, गौरव देशमुख, वैभव काकडे, सचिन वानखडे, तुषार लेवटे, आकाश मकेश्वर, प्रणव गौरखेडे, आशिष खाकसे, अनिकेत प्रधान आदी उपस्थित थे.

* उनकी भी हुई दिवाली मिठी
दिवाली के अवसर पर रास्ते के किनारे पन्नी के घर बना कर रहने वाले निराधार परिवारों को पर्व से वंचित न रहना पडे इसके लिए सामाजिक दायित्व निभाते हुए आकांक्षा ठाकूर व्दारा आगे आकर कपडा बैंक व विधायक यशोमती ठाकूर मित्र मंडल के माध्यम से घुमंतु व भराडी समुदाय के बेडे में जाकर जरुरतमंद महिला-पुरुषों व बच्चों को कपडों का वितरण व नाश्ता वितरीत किया. जिसकी वजह से इन परिवारों में भी दिवाली की खुशियां व मिठास फैल गयी.

Back to top button