वरूड/ दि. 30– अमरावती पांढुर्णा और नागपुर राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 253 के व जे वरूड शहर से जा रहा चौपदरी रास्ता डिवायडर से विभाजित किया गया है. इस रास्ते के दोनों ही ओर सुरक्षा कठडे लगाए गये है. बडे वाहनों की आवाजाही इस रास्ते से बडे प्रमाण में होती है. वहीं दुकानदारों ने इस रास्ते को अपने वाहन पार्क कर इसे वाहन तल बना दिया है. वाहन दुरूस्ती करनेवालों की वजह से इस रास्ते पर यातायात में दिक्कतें आ रही है. संबंधित प्रशासन के लापरवाही के चलते नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड रहा है. इस रास्ते पर अनेक लोगों ने अपने प्राण भी गंवाए हैं.
रास्ते की समस्या को लेकर अनेकों बार शिकायतें की गई. किंतु नागरिकों की मांग को कचरे की टोकरी में डाल दिया गया है. रास्ते के दोनों ओर वाहनों की कतार लगने से बडी दुर्घटना भी यहां घट सकती है. वाहन चालकों को अपने वाहन चलाते समय परेशानियों का सामना करना पड रहा है. जिसमें वाहन चालकों ने भी संबंधित प्रशासन से इस ओर ध्यान देने की मांग की है.