बडनेरा स्टेशन के जारी काम के कारण 25 तक 8 ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेट
अमरावती /दि. 22- भुसावल विभाग के बडनेरा के यार्ड रिमॉडेलिंग के काम के लिए 25 अक्तूबर तक 8 ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेटेड की गई है. यह ट्रेने बडनेरा के पूर्व के स्टेशन तक आकर वहां से छुटेगी.
ट्रेन नं. 01212 नाशिक रोड-बडनेरा मेमू विशेष ट्रेन मूर्तिजापुर स्टेशन तक शॉर्ट टर्मिनेट की गई है. साथ ही ट्रेन नं. 01365 भुसावल-बडनेरा मेमू ट्रेन मूर्तिजापुर में शॉर्ट टर्मिनेट की गई है. ट्रेन नं. 01368 नरखेड-बडनेरा मेमू नया अमरावती अकोली स्टेशन तक, ट्रेन नं. 01370-नरखेड-बडनेरा मेमू ट्रेन नया अमरावती अकोली में शॉर्ट टर्मिनेट की गई है. इसी तरह पूर्व नॉन इंटरलॉकिंग काम के दौरान ट्रेन नं. 01211 बडनेरा-नाशिक रोड मेमू विशेष ट्रेन मूर्तिजापुर, ट्रेन नं. 01366 बडनेरा-भुसावल मेमू ट्रेन मूर्तिजापुर से अपने नियोजित समय पर छुटेगी. इसी तरह ट्रेन नं. 01367 बडनेरा-नरखेड मेमू और ट्रेन नं. 01369 बडनेरा-नरखेड मेमू नया अमरावती अकोला स्टेशन से अपने नियजित समय पर छुटेगी. 25 अक्तूबर तक कोई भी मेमू ट्रेन बडनेरा स्टेशन पर नहीं पहुंचेगी. क्योंकि बडनेरा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. 3 अथवा 4 से यह ट्रेन छुटती है. इन दोनों प्लेटफॉर्म पर यह काम किया जा रहा है. प्लेटफॉर्म नं. 1 और 2 पर कोई काम न रहने से लंबी दूरी की सभी ट्रेनों के आवागमन में कोई समस्या न रहने की जानकारी मध्य रेलवे द्वारा दी गई है. यात्रियों को त्यौहार के अवसर पर होनेवाली असुविधा को लेकर रेलवे प्रशासन ने खेद व्यक्त किया है.