अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बडनेरा स्टेशन के जारी काम के कारण 25 तक 8 ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेट

अमरावती /दि. 22- भुसावल विभाग के बडनेरा के यार्ड रिमॉडेलिंग के काम के लिए 25 अक्तूबर तक 8 ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेटेड की गई है. यह ट्रेने बडनेरा के पूर्व के स्टेशन तक आकर वहां से छुटेगी.
ट्रेन नं. 01212 नाशिक रोड-बडनेरा मेमू विशेष ट्रेन मूर्तिजापुर स्टेशन तक शॉर्ट टर्मिनेट की गई है. साथ ही ट्रेन नं. 01365 भुसावल-बडनेरा मेमू ट्रेन मूर्तिजापुर में शॉर्ट टर्मिनेट की गई है. ट्रेन नं. 01368 नरखेड-बडनेरा मेमू नया अमरावती अकोली स्टेशन तक, ट्रेन नं. 01370-नरखेड-बडनेरा मेमू ट्रेन नया अमरावती अकोली में शॉर्ट टर्मिनेट की गई है. इसी तरह पूर्व नॉन इंटरलॉकिंग काम के दौरान ट्रेन नं. 01211 बडनेरा-नाशिक रोड मेमू विशेष ट्रेन मूर्तिजापुर, ट्रेन नं. 01366 बडनेरा-भुसावल मेमू ट्रेन मूर्तिजापुर से अपने नियोजित समय पर छुटेगी. इसी तरह ट्रेन नं. 01367 बडनेरा-नरखेड मेमू और ट्रेन नं. 01369 बडनेरा-नरखेड मेमू नया अमरावती अकोला स्टेशन से अपने नियजित समय पर छुटेगी. 25 अक्तूबर तक कोई भी मेमू ट्रेन बडनेरा स्टेशन पर नहीं पहुंचेगी. क्योंकि बडनेरा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. 3 अथवा 4 से यह ट्रेन छुटती है. इन दोनों प्लेटफॉर्म पर यह काम किया जा रहा है. प्लेटफॉर्म नं. 1 और 2 पर कोई काम न रहने से लंबी दूरी की सभी ट्रेनों के आवागमन में कोई समस्या न रहने की जानकारी मध्य रेलवे द्वारा दी गई है. यात्रियों को त्यौहार के अवसर पर होनेवाली असुविधा को लेकर रेलवे प्रशासन ने खेद व्यक्त किया है.

Related Articles

Back to top button