बारिश के चलते 321 किमी के रास्ते व 181 पुल क्षतिग्रस्त
पुल की मरम्मत के लिए 3072.93 लाख का प्रस्ताव
-
संभाग में सर्वाधिक 182.30 किमी नुकसान अकोला जिले में
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१८ – सितंबर महीने में अमरावती संभाग के पांच जिलों में मूसलाधार बारिश के चलते अनेक पुल बह गए तथा रास्ते भी खराब हो गए. संभाग के पांचों ही जिलों में 321 किमी के रास्ते व 181 पुल क्षतिग्रस्त होने की जानकारी लोकनिर्माण विभाग की ओर से दी गई.
अकोला जिले में बारिश के चलते सर्वाधिक 182.30 किमी के रास्ते खराब हुए. लोकनिर्माण विभाग अधिकारियों ने कहा कि, रास्तों की फिलहाल मरम्मत की जाएगी और क्षतिग्रस्त पुलों की मरम्मत के लिए 3072.93 लाख का प्रस्ताव लोकनिर्माण विभाग व्दारा शासन को भिजवाया गया है.
अमरावती जिले में 55.50 किमी, अकोला जिले में सर्वाधिक 182.30 किमी, वाशिम 81.10 किमी, यवतमाल 49.39 किमी, बुलढाणा जिले में 15.56 किमी के रास्ते उखड चुके है और अनेकों रास्तों पर खड्डे पडे हुए है. जिसकी वजह से आवागमन में दिक्कते आ रही है रास्ते पर पडे इन खड्डों को पाटना जरुरी है.
-
जिला निहाय रास्ते व क्षतिग्रस्त पुल
जिला रास्ते किमी क्षतिग्रस्तपुल नुकसान(लाखों में)
अमरावती 55.50 47 1126.03
अकोला 182.30 44 12.88
वाशिम 21.10 34 148.72
यवतमाल 47.39 29 321.99
बुलढाणा 1556 27 188.25
कुल 321.85 181 3072.93
-
211 पुलों के काम का प्रस्ताव
संभाग में 211 क्षतिग्रस्त पुल कायमस्वरुपी मरम्मत का प्रस्ताव लोकनिर्माण विभाग व्दारा शासन को भिजवाया गया है. रास्ते व पुलों के अस्थायी तथा कायमस्वरुपी कामों के लिए कुल 380.36 करोड रुपए की आवश्यकता है. जिसमें लोकनिर्माण विभाग ने शासन को निधि की मांग का प्रस्ताव भिजवाया है.
-
तत्काल काम किए जाने के आदेश
बारिश की वजह से संभाग के रास्तों व पुलों का बडे प्रमाण में नुकसान हुआ था. जिसमें शासन को प्रस्ताव भिजवा दिया गया है. पुलों के काम तत्काल किए जाने के आदेश शासन व्दारा दिए गए है उसी के अनुसार काम किए जाएंगे.
– गिरीश जोशी,
मुख्य अभियंता लोकनिर्माण विभाग अमरावती