* रिकॉर्ड 748 मरीज हुए कोविड मुक्त
अमरावती/दि.28– बीते 24 घंटे के दौरान जिले में 273 पॉजीटीव मरीज पाये गये है. इसके साथ ही जिले में एक्टिव पॉजीटीव मरीजों की संख्या बढकर 3 हजार 218 हो गई है. इन एक्टिव पॉजीटीव मरीजों में मनपा क्षेत्र के 1 हजार 905 तथा ग्रामीण क्षेत्र के 1 हजार 313 मरीजों का समावेश है. इनमें से 98 मरीज कोविड अस्पताल में भरती है. वहीं मनपा क्षेत्र में 1 हजार 833 व ग्रामीण क्षेत्र में 1 हजार 287 मरीजों को होम आयसोलेशन में रखा गया है. इसके साथ ही पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में 1 संक्रमित मरीज की मौत हुई है. इसके साथ ही जिले में विगत दो वर्षों के दौरान कोविड संक्रमण की वजह से मरनेवालों की संख्या बढकर 1 हजार 611 पद जा पहुंची है. वहीं राहतवाली बात यह भी रही कि, विगत 24 घंटे के दौरान 748 मरीज कोविड मुक्त हुए.
* पॉजीटिविटी रेट 28.85 व रिकवरी रेट 95.32 फीसद
बीते 24 घंटे के दौरान जिले में 946 संदेहितों के थ्रोट स्वैब सैम्पलों की जांच की गई. जिसमें से 28.85 फीसद की टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटीव आयी है. वहीं इस समय कोविड संक्रमित मरीजों के कोविड मुक्त होने का प्रमाण घटकर 95.32 फीसद के स्तर पर जा पहुंचा है.
* संभाग में 1,136 पॉजीटीव, 1,867 हुए कोविड मुक्त
विगत 24 घंटे के दौरान समूचे संभाग में 1 हजार 136 कोविड संक्रमित मरीज पाये गये. जिनमें अकोला के 291, यवतमाल के 99, बुलडाणा के 345 व वाशिम के 128 मरीजों का समावेश है. वहीं राहतवाली बात यह भी रही कि, बीते 24 घंटे के दौरान संभाग में 1 हजार 867 मरीज कोविड मुक्त हुए. जिनमें अकोला के 396, यवतमाल के 201, बुलढाणा के 370 व वाशिम के 152 व्यक्तियों का समावेश रहा. संभाग में अब तक 3 लाख 81 हजार 466 कोविड संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. जिनमें 3 लाख 64 हजार 646 मरीज कोविड मुक्त हो चुके है. वहीं कोविड संक्रमण के चलते संभाग में अब तक 5 हजार 926 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें अमरावती के 1 हजार 611, अकोला के 1 हजार 441, यवतमाल के 1 हजार 791, बुलडाणा के 679, वाशिम के 404 मरीजों का समावेश है.