अमरावती

अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल दुपहिया सवार की मौत

जलगांव जामोद/प्रतिनिधि दि.२६ – जामोद के सद्गुरु सेवा समिति के कार्यकर्ता व निजी वार्ड में रहने वाले रामकृष्ण बोडके (55) की उपचार के दौरान 23 अक्तूबर की रात मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार रामकृष्ण बोडके 22 अक्तूबर को जलगांव से जामोद जाने के लिए दुपहिया पर निकले थे. इस समय दुपहिया पर उनकी पत्नी और 5 साल की नाती भी थी. जलगांव से 2 किलोमीटर दूर पर पानी प्लाट के पास सुनगांव से तेजरफ्तार से आ हरे अज्ञात वाहन ने रामकृष्ण बोडके की दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में रामकृष्ण बोडके व उनकी पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गई थी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल रामकृष्ण बोडके को जलगांव जामोद के ग्रामीण अस्पताल में उपचार के लिए लाया, लेकिन रामकृष्ण बोडके के सिर पर गंभीर चोट लगने से उनको अकोला रेफर किया गया. अकोला के आयकॉन अस्पताल के आईसीयू में उपचार जारी रहते समय 23 अक्तूबर की रात उनकी मौत हो गई.

Back to top button