अमरावती

पर्यटन विकास से ग्रामीण क्षेत्रों में होगा रोजगार उपलब्ध

पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर का प्रतिपादन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२८ – पर्यटन विकास से ग्रामीण क्षेत्रों मेें रोजगार के साधन उपलब्ध होगें ऐसा प्रतिपादन जिले की पालक मंत्री तथा राज्य की महिला व बालविकास मंत्री एड. यशोमति ठाकुर (Ed. Yashomati Thakur) ने व्यक्त किया. पालकमंत्री यशोमति ठाकुर अमरावती टूर्स व टूरिजम एसो. की ओर से विश्व पर्यटन दिवस पर पर्यटन व ग्रामीण विकास इस विषय पर आयोजित वेबिनार में बोल रही थी. इस अवसर पर देश-विदेश के पर्यटन व्यवसायी व विशेषज्ञ उपस्थित थे. इस वेबिनार चर्चा सत्र को जिले की सांसद नवनीत राणाविधायक सुलभा खोडके ने भी शुभेच्छा दी थी. साथ ही इस उपक्रम में जिलाधिकारी शैलेश नवाल मलेशिया के प्रसाद चंद्रा, नरेश रावल, हरमन सिंग, आनंद संगठना के अध्यक्ष बबन कोल्हे, संजय हेमनानी, दिनेश अग्रवाल, डॉ. अंजली ठाकरे ने भी सहभाग लिया था.
इस वेबिनार चर्चा में पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने आगे कहा कि,मेलघाट क्षेत्र वनसंपदा व प्राकृतिक सौंदर्य से सराबोर है. जिले में पर्यटन विकास की अनेकों संभावनाएं है. उसके अनुसार जगह-जगह पर पर्यटन की दृष्टि से उपक्रम आयोजित करने की आवश्यकता है. कौंडण्यपुर जैसे अनेक धार्मिक स्थल प्राकृतिक सौंदर्य से सराबोर जिले में स्थित है. ऐसे अनेकों स्थलों पर पर्यावरण पर्यटन विकास की दृष्टि से आने वाली सूचनाओं का विचार किया जाना चाहिए. पालक मंत्री यशोमति ठाकुर ने आगे कहा कि ग्रामीण दृष्टि से राज्य में कृषि पर्यटन को भी मान्यता दी जानी चाहिए. यह कृषि क्षेत्र में पूरक व्यवसाय के रुप में खडा रह सकता है. ऐसा प्रतिपादन पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने व्यक्त किया. इस समय मोहित आहूजा, नंदनी मूले, खुश जैन, अमृता गुल्हाने, मोहित देशपांडे, दिपक शिंदे, महेंद्र कांबले, सारंग राउत, नंदकिशोर शिरभाते, सचिन कुलकर्णी, चेतन हरणे, गोपाल लोहिया उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button