अमरावतीमहाराष्ट्र

बेमौसम बारिश से फिर मच्छरों की भरमार, बीमारियों का खतरा

मनपा प्रशासन से फंवारनी व धुंवारनी की मांग

अमरावती/दि.16– पिछले एक सप्ताह से बेमौसम बारिश जारी है. ऐसे में जगह-जगह पानी के डबके भर गए है और नालियां भी लबालब दिखाई देती है. सफाई का अभाव रहने से मच्छरों का प्रकोप भी बढता जा रहा है. साथ ही दिन में बदलते मौसम में उमस से भी लोग परेशान है. इसके चलते संक्रामक बीमारियां बढने की संभावना अधिक हो गई है. नागरिकों ने बीमारी से बचने, परिसर की सफाई और दवाईयों का छिडकाव करने की मांग मनपा प्रशासन से की है.

शहर में साफसफाई के अभाव में मच्छरों का प्रकोप बढता जा रहा है. बदलते मौसम के साथ उमस से भी लोग परेशान है. बेमौसम बारिश के कहर से जगह-जगह पानी के डबके भर गए है. जिससे मच्छरों का प्रकोप भी बढता जा रहा है. मच्छरों के प्रादूर्भाव के कारण बीमारियां भी बढ रही है. अस्पतालो में मरीजो की संख्या दिनोंदिन बढती दिखाई दे रही है. शहर के छोटे-बडे दवाखाने भी हाऊसफुल है. मौसम में अचानक बदलाव के कारण से गर्मी के कारण संक्रामक बीमारियां बढने की संभावना बढ गई है. तापमान में बढोतरी होने से मच्छरों के लिए यह मौसम अनुकूल हो गया है. बेमौसम बारिश के कारण विभिन्न परिसरों की नालियां भरी पडी है. जगह-जगह कचरों के ढेर और गंदे पानी की निकासी न होने से जल जमाव के कारण डेंग्यू और मलेरिया की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता. इसके अलावा भीषण गर्मी के कारण नागरिकों ने अपने घरों में कुलर भी लगा रखे है. कुलर की नियमित सफाई न होने से कुलर में रहते पानी में भी मच्छरों की भरमार दिखाई देती है. ऐसे में डेंग्यू होने की संभावना बनी रहती है. जगह-जगह गंदगी और कचरों के ढेर पडे रहने और बेमौसम बारिश की श्रृंखला अभी भी जारी रहने से नागरिकों ने मनपा प्रशासन से फॉगींग मशीन तथा मच्छरों के नियंत्रण के संबंध में उपाययोजना करने की मांग की है.

Related Articles

Back to top button