अमरावती/दि.1– दक्षिण अंदमान समुद्र की चक्राकार हवाओं के प्रभाव से दक्षिण अंदमान समुद्र में कम दाब का क्षेत्र निर्माण हुआ है. इस कारण आगामी तीन दिनों में वह और तीव्र होकर श्रीलंका किनारपट्टी पर पहुंचने की संभावना है. इस हवामान शास्त्रीय परिस्थिति के कारण एवं पश्चिम हिमालय के पश्चिम चक्रावात तथा द्रोणिय स्थिति के कारण विदर्भ में 28 फरवरी को बदरीला मौसम रहने से अमरावती जिले में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई.
इसके साथ 2 मार्च को एक नये पश्चिमी विक्षोभ वायव्य भारत को बाधित करने की संभावना है. जिसके चलते वायव्य भारत में बारिश की संभावना है. साथ ही तमिलनाडु-पांडीचेरी,केरल,आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, मध्यप्रदेश में 3 से 5 मार्च को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. विदर्भ में वातावरण 7 मार्च तक साधारणतः सूखा एवं अंशतः बदरीला रहेगा.