अमरावतीमहाराष्ट्र

मरीजों को अच्छी सेवा देने में ‘डफरिन’ राज्य में दूसरे स्थान पर

महाराष्ट्र राज्य के सरकारी महिला अस्पतालों की सूची जारी

अमरावती /दि. 7- अक्तूबर 2024 में स्वास्थ विभाग द्वारा आयोजित स्वास्थ सूचकांक में यहां के जिला सरकारी महिला अस्पताल (डफरिन) मरीजों को प्रदान की गई अच्छी सेवा के कारण राज्य में दूसरे स्थान पर आया है. राज्य भर में स्वास्थ संस्थानों द्वारा स्वास्थ सेवाएं प्रदान की जाती है. उन सेवा सुविधाओं से मरीजों को कितना लाभ मिलता है? क्या मरीज संतुष्ट है? गर्भवती महिलाओं को प्रसव के दौरान क्या सेवाएं प्रदान की जाती है? जैसे मामलों की जांच की जाती है. इसी आधार पर अस्पतालों का वर्गीकरण किया जाता है. जिले का स्त्री अस्पताल 82 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर है. इतने ही अंक परभणी के जिला स्त्री अस्पताल को भी मिले. लेकिन ग्रेडिंग के लिहाज से अमरावती के जिला स्त्री अस्पताल को सूची में दूसरा स्थान मिला है. अकोला के जिला महिला अस्पताल ने 95 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

* औचक होता है निरीक्षण
लोक स्वास्थ विभाग द्वारा राज्य के महिला अस्पतालों को स्वास्थ देखभाल की समीक्षा के बाद अंक दिए जाते है. यह निरीक्षण औचक तथा बगैर सूचना के होता है. इसमें सबसे कम अंक पानेवाले अंतिम पांच जिला महिला अस्पतालों के चिकित्सा अधीक्षकों को चिकित्सा देखभाल सुविधाओं के बारे में जन जागरुकता पैदान करने के साथ-साथ स्वास्थ देखभाल में सुधार करने के निर्देश दिए.

* इन्फ्रास्ट्रक्चर और संसाधनों का अभाव
प्रसव के बाद शिशु और नवजात को अच्छी स्वास्थ देखभाल प्रदान करने का प्रयास हमारी ओर से किया जाता है. भले ही आज हम स्वास्थ देखभाल में दूसरे स्थान पर है. लेकिन भविष्य में हमारा प्रयास रहेगा कि, जिला महिला अस्पताल को सर्वोत्तम स्वास्थ सेवा प्रदान करनेवाला राज्य का नंबर वन महिला अस्पताल बनाएं. हम इन्फ्रास्ट्रक्चर और संसाधनों के अभाव की वजह से पिछड गए है. लेकिन अब निर्माण कार्य अंतिम पडाव में है.
– डॉ. विनोद पवार, चिकित्सा अधीक्षक, डफरिन.

Back to top button