अमरावती

डफरीन के ठेका कर्मचारियों को 9 हजार रुपए वेतन देें

सात दिन में न्याय नहीं दिया तो तीव्र आंदोलन छेडेंगे

* प्रहार कार्यकर्ताओं ने कामगार आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर दी चेतावनी
अमरावती/ दि.18– जिला महिला अस्पताल के सभी ठेका कर्मचारी पिछले कई दिनों से प्रताडित है. इसपर गुढीपाडवा के शुभ अवसर पर ठेका कर्मचारियों ने प्रहार जनशक्ति पक्ष में बडी संख्या में प्रवेश लिया. उन कर्मचारियों को कम से कम 9 हजार रुपए वेतन अदा किया जाए, ऐसा न करने पर 7 दिन में प्रहार की स्टाइल में आंदोलन किया जाएगा, ऐसी चेतावनी सहायक कामगार आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में दी गई.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा कि, जिला महिला अस्पताल के सफाई कर्मचारी, कक्ष सेवक, कक्ष सेविका आदि ठेका कर्मचारी ठेकेदार से परेशान होकर गुढी पाडवा के पर्व पर कर्मचारियों ने स्वेच्छा से प्रहार संगठना में वसू महाराज के नेतृत्व में प्रवेश लिया. महिला अस्पताल के सभी कर्मचारी 15 वर्षों से अस्पताल में काम कर रहे है. इन्हीं ठेका कर्मचारियों ने 3 वर्ष कोरोना काल में डॉक्टर, नर्स की तरह 24 घंटे अतिआवश्यक सेवा दी. मगर इन कर्मचारियों को 15 वर्षों से प्रशासन के साथ मिलीभगत कर ठेकेदार आर्थिक रुप से परेशान कर रहे है. सात दिनों के अंदर ठेकेदार के साथ बैठक लेकर नियमानुसार कम से कम 9 हजार रुपए वेतन ठेका कर्मचारियों को तत्काल दिया जाए. कर्मचारियों को न्याय दे, ऐसा न करने पर कार्यालय में कर्मचारियों के हित के लिए किसी भी वक्त प्रहार स्टाइल में आंदोलन किया जाएगा.
ज्ञापन सौंपते समय जिला प्रमुख वसू महाराज, कामगार जिलाध्यक्ष गौरव ठाकरे, उपाध्यक्ष सिध्दार्थ गवई, अजय वाकोडे, गौरव ठाकरे, अलका इंगले, ज्योती माहुलकर, सुरेखा धनविजय, मंगला खंडारे, प्रिति मसुरकर, गिता खरे, नम्रता फुके, अर्चना डहाके, चंदा सावरकर, सुजाता गणवीर, विजया सोनटक्के, निशा वासनिक, अश्विनी सरोदे, सुनंदा माहोरे, सुनीता काले, शारदा ढिक्याव, संगीता गवली, किर्ती गणवीर, वंदना नागदीवे, रमेश वालविदे, शुभम इंगले, जया विल्हेकर, शालिनी गणवीर, पूजा औंधकर, अजय चंडाले, सुनील औंधकर, राजेश पारवे, कुणाल पनणेकर, चंदा सावरकर, तिलक इंगले, नंदा इंगले, संगीता मोहोड, नंदा थुल आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button