अमरावतीमुख्य समाचार

दुल्हेराजा शोरुम का कल होगा भव्य लोकार्पण

हजूरी रुप साई साधराम के हाथो आज हुआ शुभारंभ

* 20 हजार स्क्वे. फीट में स्थापित है विशाल एसी शोरुम
अमरावती/दि.29 – शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी सबलानी परिवार द्बारा संचालित दुल्हेराजा एथेनिक मेन्स वेअर के नये भव्य शोरुम का शुभारंभ हजूरी रुप साई साधराम साहिब के शुभ हस्ते तथा परिवार की वरिष्ठ शिलादेवी नमोमल सबलानी की प्रमुख उपस्थिति में आज दोपहर 29 मार्च को शाम 6 बजे विधि विधानपूर्वक होने जा रहा है. साथ ही इस भव्य शोरुम का लोकार्पण कल गुरुवार 30 मार्च को अपरान्त 12 बजे रामनवमी के पावन पर्व पर होगा. बता दें कि, बिजीलैंड स्थित एल-03 में स्थापित यह शोरुम करीब 20 हजार स्क्वे. फीट वाले विशालकाल क्षेत्रफल में स्थित है. अपनी बेस्ट क्वालिटी एथनिक मेन्स वेयर्स के लिए ‘दूल्हेराजा’ समूचे विदर्भ में फेमस है. अपने सर्विस और फिक्स रेट के बल पर वे ग्राहकों के दिल में बस चुके हैं. एथनिक वेयर्स के लिए ‘दूल्हेराजा’ अमरावती वासियों की पहली पसंद है.
दुल्हेराजा शोरुम के संचालक संतोष सबलानी ने बताया कि, उद्घाटन के अवसर पर हजूरी रूप साईं साधराम साहब के हाथों आरती, अरदास, नेम, सत्संग व भंडारा भी आयोजित किया गया है. उन्होंने बताया कि शीलादेवी नामोमल सबलानी, विशोमल सबलानी, संतोष सबलानी व समस्त सबलानी परिवार के आशीर्वाद से संतोष सबलानी के दोनों पुत्रों विशाल सबलानी और राम सबलानी ने शोरूम के लिए जी-तोड़ मेहनत की है. नए शोरूम का संचालन भी वही संभालेंगे. ‘दूल्हेराजा’ शोरूम पूरी तरह से वातानुकूलित 4 मंजिला है. जहां प्रत्येक मंजिल पर अलग-अलग मेन्स वेयर की भरपूर वेरायटी उपलब्ध होगी. इस शोरूम में विवाह के दौरान दूल्हे को लगने वाले संपूर्ण वस्त्र वैरायटी में उपलब्ध होंगे. इस शोरूम में ग्राउंड ख्रलोर पर रेडीमेड मेन्स वेयर जैसे जीन्स, पैंट, ट्राउजर्स, टी शर्ट्स, फॉर्मल व फैन्सी, कैज्युअल ब्लेजर, पार्टी वेयर शटर्स समेत अन्य रेडीमेड वैरायटी उपलब्ध होगी. पहली मंजिल पर कुर्ता-पायजामा, धोती-कुर्ता, सेमी इंडो सूट उपलब्ध होंगे. दूसरी मंजिल पर सूट, 3 पीस सूट, डिजायनर सूट, 5 पीस सूट, जोधपुरी, 3 पीस जोधपुरी सूट और ब्लेजर उपलब्ध होंगे. तीसरी मंजिल पर इंडो वेस्टर्न और नवाबी मेन्स वेयर प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे. जिसमें 3 पीस इंडो, 3 पीस नवाबी समेत मेन्स वेयर की संपूर्ण वैरायटी उपलब्ध होगी. ‘दूल्हेराजा’ के विराट शोरूम में अब दूल्हे के लिए आवश्यक सभी वैरायटी एक ही जगह वह भी होलसेल दामों में उपलब्ध रहेगी. इसलिए विशोमल सबलानी, संतोष सबलानी, विशाल सबलानी, राम सबलानी एवं समस्त सबलानी परिवार ने शहरवासियों से आह्वान किया है कि वे इस नए शोरूम में बेहतरीन शॉपिंग अनुभव के लिए एक बार अवश्य पधारें.

* एसएसडी मंडल ने किया सभी श्रद्धालुओं से उपस्थित रहने का आह्वान
हजूरी रूप साईं साधराम साहिब के आगमन पर एसएसडी मंडल द्वारा सभी श्रद्धालुओं से बोरगांव धर्माले स्थित बिजीलैंड कॉम्प्लेक्स में उपस्थित रहने का आह्वान किया गया है. मंडल के पदाधिकारियों ने इस अवसर पर आयोजित साधराम साहिब के सत्संग और भंडारे का लाभ लेने का भी आह्वान किया है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंडल के सदस्य संतोष सबलानी, घनश्याम बतरा, शंकर लाल बतरा, राजेश किंगर, विरल केशवानी, गोविंद मंधानी, वाल्मिक हेमनानी, गोपाल मंधानी, गिरीश अरोरा, लुडु राम किंगर, महेश बजाज,शंकर मखवानी,पवन गुडिंयाल, हितेश हरवानी, जैकी तलरेजा, अनिल कगर, दीपक तलरेजा, पुन्नीलाल कुकरेजा, दीपक भूतड़ा, शंकर सावलानी, पप्पू राम किंगर, मनोहर बोधानी, आकाश केवलरामानी, पंकज खत्री, आकाश हरवानी, सुमित गगलानी बबलाराम बतरा, पूरण बतरा, रोशन गिडवानी, विकी कुकरेजा, दीपक उत्तराधी, शमनलाल गणेशानी आदि प्रयास कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button