कावली वसाड/दि.13– होली का त्यौहार ग्रामीण क्षेत्र में काफी उत्साह के साथ मनाया जाता है. छोटे बच्चों को भी इस त्यौहार का इंतजार रहता है. इस कारण अब ग्रामीण क्षेत्र में छोटे बच्चों ने उपले तैयार करना शुरू कर दिया है. जिले के अनेक गांव में बच्चे बडे उत्साह के साथ उपले तैयार करते नजर आने लगे है.
हिन्दू संस्कृति में होली पर्व को काफी महत्व है. ग्रामीण क्षेत्र के साथ ही शहर में भी यह पर्व उत्साह के साथ मनाया जाता है. दो दिन चलनेवाले इस त्यौहार में होली का दहन के साथ रंग पंचमी के दिन बडे उत्साह के साथ रंग उडाया जाता है. ग्रामीण क्षेत्र में हाथ से तैयार किए उपले जलाकर उसमें गरम किए पानी से स्नान करने पर पूरे वर्ष किसी भी तरह की बीमारी नहीं होती, ऐसा सभी का मानना है. शाम को होली जलाई जाती है. इसका नागरिक बडी संख्या में आनंद लेते है. होली की राख पर नहाने का पानी रखा जता है. पश्चात रंग से शरीर भीगने पर उस पानी से स्नान किया जाता है. ग्रामीण क्षेत्र में यह परंपरा अभी भी कायम है. इस कारण ग्रामीण क्षेत्र में गोबर के उपले तैयार करने का काम शुरू है.