मोर्शी/दि.14 – अमरावती से मोर्शी की ओर आते समय दुपहिया सवार युवक के साथ निंभी गांव के निकट हादसा घटित हुआ. जिसमें ऋषभ शरद भोयर (29) नामक मोर्शी निवासी युवक की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक शिरखेड से निंभी गांव के निकट सडक दुरुस्ती का काम चल रहा है. जहां पर डाइवर्शन हेतु लगाए गए बैरिकेट से ऋषभ भोयर की दुपहिया जाकर भिड गई और इस हादसे में बुरी तरह घयल हुआ ऋषभ पूरी रात मौके पर ही पडा रह गया. जिसके चलते अत्याधिक खून बह जाने की वजह से उसकी वहीं पर मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक महावितरण कंपनी में ठेका नियुक्त कर्मचारी के तौर पर काम करने वाले ऋषभ भोयर अपनी युनिकॉन दुपहिया क्रमांक एमएच-27/डीजी-6050 पर सवार होकर किसी निजी काम के चलते 12 जुलाई को अमरावती गया हुआ था. जहां से काम निपटाकर रात के समय मोर्शी की ओर वापिस लौट रहा था. लेकिन शिरखेड से मोर्शी गांव के बीच सडक खोदकर काम शुरु रहने के चलते इस पर ध्यान नहीं जाने की वजह से ऋषभ भोयर की दुपहिया सीधे डाइवर्शन का फलक लगे बैरिकेट से जाकर भिड गई. इस समय ऋषभ भोयर के सिर और माथे पर काफी गंभीर चोटे आयी और वह घायल होकर रोड डाइवर्शन के पास स्थित मिट्टी के ढेर पर जा गिरा. चूंकि रात का वक्त हो गया था और घटनास्थल के आसपास अंधेरा रहने के साथ ही काफी निर्माण साहित्य भी पडा था. ऐसे में वहां से गुजरने वाले किसी भी व्यक्ति का ध्यान ऋषभ भोयर की ओर नहीं गया और ऋषभ भोयर रात भर वहीं पड रह गया. अगले दिन सुबह यहां पर एक युवक रक्तरंजीत अवस्था में पडा दिखाई देते हुए लोगों ने इसकी सूचना शिरखेड पुलिस को दी और पुलिस ने युवक की शिनाख्त ऋषभ भोयर के तौर पर करते हुए उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने ऋषभ भोयर को मृत घोषित किया. पश्चात पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करते हुए ऋषभ भोयर का शव उसके परिजनों के हवाले किया गया.