अमरावती/दि.23 – नया एटीएम सेंटर देने के नाम पर शहर के युवक को दो लाख 23 हजार 239 रुपयों से ठगने का मामला सामने आया है. इस संबंध में सायबर पुलिस थाने में उल्हास भट ने शिकायत दर्ज कराई है. जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार उल्हास भट ने फेसबुक पर कुछ दिनों पहले एटीएम देने को लेकर विज्ञापन देखा था. विज्ञापन पर दिये गए मोबाइल नंबर पर संपर्क कर एटीएम सेंटर को लेकर जानकारी मांगने पर संबंधित व्यक्ति व्दारा उल्हास भट को एटीएम सेंटर देने के नाम पर बार-बार पैसे की मांग की गई. जिसके चलते उल्हास भट ने 2 लाख 23 हजार 249 रूपए संबंधित व्यक्ति के खाते में जमा कराए फिर भी एटीएम सेंटर नहीं मिला. जिसके बाद उल्हास भट ने मंगलवार को सायबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है.