अमरावती

चांदूर रेलवे में निकाली गई दुपहिया रैली

लखीमपुर घटना का जताया गया निषेध

चांदूर रेलवे/प्रतिनिधि दि.११ – उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में किसानों की मृत्यु के मामले और भाजपा की नीतियों के खिलाफ महाविकास आघाडी की ओर से महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया गया. इस महाराष्ट्र बंद को तहसील में बेहतर प्रतिसाद मिला. सोमवार की सुबह से ही शहर का संपूर्ण बाजार व्यापारियों ने स्वयंस्फूर्ति से बंद रखकर महाराष्ट्र बंद को सफल बनाया. इस समय पूर्व विधायक विरेंद्र जगताप के नेतृत्व में शहर से मोटरसाइकिल रैली भी निकाली गई. इस मोटरसाइकिल रैली में कांग्रेस, शिवसेना, राष्ट्रवादी, कम्युनिस्ट व अन्य मित्र पक्षों के कार्यकर्ताओं ने सहभाग लिया. बंद को समर्थन देते हुए बाजार समिति ने खरीदी बिक्री भी बंद रखी गई थी. जुना बस स्टॉप परिसर में सर्वदलीय सभा का आयोजन किया गया. इस समय कांग्रेस के पूर्व नगराध्यक्ष प्रभाकर वाघ, बाजार समिति सभापति प्रदीप वाघ, अशोक चौधरी, तहसील अध्यक्ष गणेश आरेकर, अमोल होले, नगराध्यक्ष सिट्टू सूर्यवंशी,उपाध्यक्ष देवानंद खुने, युवक कांग्रेस के संदीप शेंडे, रुपेश पुडके, प्रफुल्ल सोलंकी, पार्षद गोटू गायकवाड, निलेश बेलसरे, महेश कलावटे, राकांपा पूर्व नगराध्यक्ष गणेश राय, विनय कडू, अनिल आठवले, शिवसेना के स्वप्नील मानकर, गजानन यादव, किशोर यादव, विनोद जोशी, देविदास राउत आदि उपस्थित थे.

Back to top button