अमरावती/ दि.1 – ग्रामीण इलाकों में मोटरसाइकिल चोरी की बढ रही वारदातों पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल के आदेशों पर ग्रामीण अपराध शाखा की टीम ने पेट्रोलिंग करना शुरु किया है. गुरुवार को अपराध शाखा की टीम ने मंगरुल दस्तगीर से दुपहिया चोर को हिरासत में लिया.
मिली जानकारी के अनुसार मंगरुल दस्तगीर पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम तलणी खेत परिसर से 25 सितंबर की रात अज्ञात चोर दुपहिया चुराकर ले गया था, जिसकी शिकायत मंगरुल दस्तगीर थाने में दर्ज की गई थी. इसी दरमियान ग्रामीण अपराध शाखा की टीम संबंधित अपराध की जांच करने के लिए थाना परिसर में पेट्रोलिंग कर रही थी. इस समय पुलिस को खबर मिली कि, मंगलरुल दस्तगीर रहने वाले प्रकाश उर्फ योगेश पुंडलिक खोडके ने दुपहिया चुराई है और वह दुपहिया लेकर गांव में घूम रहा है. जिसके बाद अपराध शाखा के पुलिस उपनिरीक्षक तसलीम शेख ने अपने दलबल के साथ मंगरुल दस्तगीर जाकर प्रकाश उर्फ योगेश पुंडलिक खोडके को कब्जे में लिया. उससे पूछताछ करने पर पहले तो उसने टालमटोल के जवाब दिये, लेकिन जब पुलिस ने अपने तेवर दिखाए तो प्रकाश खोडके ने दुपहिया चोरी करने की बात कबुल की. उसके पास से चोरी गई हिरो कंपनी की आयस्मार्ट हरे रंग की दुपहिया जिसका इंजीन नंबर एचए-12 ईएमई-9, जी-07190 व चेसीस नंबर एमबीएलएचए-12, एसीई-9, जी 07020 मूल्य 25 हजार रुपए का माल जब्त किया. इसके बाद आरोपी को मंगरुल दस्तगीर पुलिस के हवाले किया गया. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधिक्षक शशिकांत सातव, पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के पीएसआई तसलीम शेख, एपीआई मुलचंद भांबुरकर, पुलिस कर्मी चंद्रशेखर खंंडारे, बलवंत दाभणे, मंगेश लकडे, उमेश वाक्पांजर, चालक प्रमोद शिरसाठ ने की.