10 लाख के डुप्लीकेट कटिंग व्हील्स जप्त
निजी कंपनी की शिकायत पर गंगा हार्डवेयर पर छापा
* तीन गोदामों से मिला डुप्लीकेट माल
अमरावती/दि.20- प्रतिस्पर्धा के इस दौर में क्वालिटी के साथ साथ डुप्लीकेसी का भी ध्यान रखना पडता है. ब्रांड बडा बनते ही उसकी नकल शुरू हो जाती है. हार्डवेयर लाईन में भी ऐसा गोरखधंधा बढ रहा है. बुधवार को सक्करसाथ में खोलापुरी गेट पुलिस व्दारा एक दुकान पर मारे गए छापे में 10 लाख का नकली माल जप्त किया गया. इस बारे में पुणे की कंपनी के प्रतिनिधि ने पुलिस में शिकायत की थी. उनकी शिकायत पर ट्रेडमार्क एक्ट और कॉपी राईट एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है. आरोपी का नाम अनिल जयपाल दास नवलानी (51,बापू कॉलोनी) है.
जानकारी के अनुसार साजिद असगर अली अंसारी (34,भोसरी पुणे) ने पुलिस में शिकायत की. साजिद अंसारी निजी डिटेक्टीव सर्विस के प्रादेशिक प्रबंधक है. उन्होेंने देखा कि अमरावती में कुछ प्रसिध्द कंपनियों का व्हील्स का माल डुप्लीकेट चलाया जा रहा है. साजिद अंसारी ने पूरी जानकारी एकत्र की और जब उन्हें पक्का यकीन हो गया तब पुलिस को साथ लेकर सक्करसाथ स्थित अनिल नवलानी की गंगा हार्डवेयर पर रेड की. उनके तीन गोदामों पर जाकर माल जप्त किया गया. डुप्लीकेट कटिंग व्हील्स का 1014750 रुपये का माल जप्त करने की जानकारी पुलिस ने दी है. उसी प्रकार आरोपी नवलानी के विरुध्द कॉपी एक्ट की धारा 63 और 65, ट्रेड मार्क एक्ट की धारा 103,104 और भादवी धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. घटना से हार्डवेयर क्षेत्र के व्यापारियों में खलबली मची है.