दुर्गा विसर्जन का दौर हुआ शुरू
छत्री तालाब व वडाली तालाब परिसर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन की व्यवस्था
अमरावती/दि.16- नौ दिवसीय नवरात्रौत्सव पूर्ण होने के बाद अब सार्वजनिक मंडलों एवं घरों में स्थापित की गई दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन करना शुरू किया गया है. इसके तहत स्थानीय छत्री तालाब व वडाली तालाब परिसर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन की व्यवस्था की गई है. जहां पर 17 अक्तूबर तक दुर्गा विसर्जन का दौर चलता रहेगा.
बता दें कि, शहर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत कुल 1 हजार 964 स्थानों पर दुर्गा एवं शारदा प्रतिमाएं स्थापित की गई है तथा विजयादशमी के पर्व यानी शुक्रवार 15 अक्तूबर से दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन का दौर शुरू हुआ. साथ ही 16 अक्तूबर को सर्वाधिक 275 दुर्गा प्रतिमाएं विसर्जित की गई. वहीं 17 अक्तूबर को 140 सार्वजनिक मंडलों की दुर्गा एवं शारदा प्रतिमाओं को विसर्जित किया जायेगा. इस हेतु विसर्जन स्थलों पर पुलिस चौकी, प्रकाश व्यवस्था व ताडपत्री आदि की व्यवस्था की गई है. साथ ही शहर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत विसर्जन के दौरान कानून व व्यवस्था बनाये रखने हेतु दो डिसीपी, तीन एसीपी, 60 पुलिस अधिकारी व 800 पुलिस कर्मचारी तैनात किये गये है. साथ ही यहां पर एसआरपीएफ व होमगार्ड की अतिरिक्त कुमक भी तैनात की गई है. इसके साथ ही जिले के ग्रामीण इलाकों में भी कई स्थानों पर दुर्गादेवी व शारदादेवी की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाना शुरू कर दिया गया है. इस समय शहर सहित जिले में बडे भक्तिभाव के साथ दुर्गा व शारदा प्रतिमाओं के विसर्जन का दौर चल रहा है.