अमरावतीमुख्य समाचार

दीर्पाचन के रामार्पण में दुर्गा स्थापना उत्साह से

अमरावती सारबोजोनिन दुर्गा पूजा कमेटी

* बंगाली समाज का संयुक्त आयोजन
अमरावती/ दि. 20- अमरावती सारबोजोनिन दुर्गा पूजा कमेटी द्बारा आज शुक्रवार 20 अक्तूबर महाषष्टी से विजया दशमी तक दुर्गा पूजा उत्सव मनाया जा रहा है. राजापेठ के दीर्पाचन के रामार्पण सभागार में आज सबेरे 8.31 बजे कल्पारंभ, बोधन, आमंत्रण, अधिवास से पूजा का आरंभ हुई. बहुत ही सुंदर तथा अलौकिक प्रतिमा स्थापित की गई है. बंगाली परंपरा अनुसार मंत्रोच्चार के साथ पूजन कर विधानपूर्वक स्थापना की गई. 2 घंटे की पूजा आराधना पश्चात जयकारे लगाए गए. दुर्गा पूजा को लेकर
शहर के बंगाली समुदाय में उत्साह और श्रद्धा दिखलाई पडी. महिला वर्ग आस्थापूर्वक व्रत करते हुए पूजन में सहभागी हुआ.
इस पूजा कमेटी से जुडा है और श्रध्दा तथा उत्साह से दुर्गा पूजा मनाता आया है. दुर्गा पूजा कमेटी के मुख्य संयोजक डॉ. अरविंद सिन्हा हैं. कमेटी में अध्यक्ष अभिजीत सेन, उपाध्यक्ष हिमांशु बैनर्जी, बासुदेव बैनर्जी, किशोर सामंत, सचिव विकास घोष, बप्पी घोरई, राम घोरई, बुध्ददेव बेरा, सह-सचिव अरूण आदक, श्रीकांत गुछाईत, निताई घोरई, कोषाध्यक्ष प्रदीप पॉल, पिंटू सामंत, शिशिर माझी, पूजा सचिव किंकर घोरई, दीनबंधु मालिक, कार्तिक सामंत, बप्पी बेरा. विशेष कार्यकारी सदस्य- बिबेक मालिक, रूपचंद मालिक, मृणाल बॅनर्जी, निर्मलेंदु साहा, तनमय सांतरा, बिपीन शिट, प्रमोद वर्मा, तरूण मंडल, दिपंकर माझी, बी. के. गुरू, विश्वजीत गुछाईत, सुशांत डे, सजल मंडल, संदीप बेरा, सुनीलकुमार सिंग, सपन मोदी, सुशांत शासमल, शिबप्रसाद माईति. महिला कार्यकारी सदस्य – चयनिका सेन, चैती बैनर्जी, करबी सिन्हा, छंदा बैनर्जी, रिंकू घोरई, रिना बेरा, अपर्णा हालदार, गौरी अय्यर, हीरामोती साहा, स्वप्ना घोष, मीठू आदक, तपोती ताझी, नंदिनी बैनर्जी, अर्पिता वर्मा, देबोलीना सामंत, मालती घोरई, कल्पना भट्टाचार्य का समावेश है. अगले चार दिन अनेक आयोजन रखे गए हैं.

Related Articles

Back to top button