होली चौक पर विराजमान हुई दुर्गा मां की खुबसुरत प्रतिमा
सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव मंडल व्दारा विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम
धारणी- दि.30 धारणी शहर का सबसे बडा और पुराना सार्वजनिक नवदुर्गोत्सव मंडल है. यहां स्थापित की जाने वाली दुर्गा माता की प्रतिमा और झांकी तहसील में विशेष आकर्षण का केंद्र रहती है. इस वर्ष भी माता राणी की बहुत ही खुबसुरत आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई है. यहां की झांकी सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. दुर्गोत्सव मंडल व्दारा पूरे नवरात्रोत्सव के दौरान विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गए है.
प्रभाग क्रमांक 3 होली चौक धारणी 71 वर्ष से परंपरा कायम माता जी मूर्ती मिट्टी की है राजस्थान के कारागीर बनाते है मूर्ती हाइट हर वर्ष एक जैसी होती है 7 फिट की होती है मूर्ती का आकार भी 71वर्षो से एक जैसा होता है और हाइट भी और धारणी शहर का सबसे पुराना और बडा मंडल है. माता की मूर्ति की स्थापन दुर्गा माता मंदिर में की जाती है दुर्गा माता मंदिर के निर्माण को 7 वर्ष हो चुके है. तो अभी मंदिर के अंदर ही माता जी की मूर्ति बिठाई जाति है और मंदिर में ही गरबा होता है. माताजी का विसर्जन बडी धूम धाम से होता है. विसर्जन धुलघाट गडगा में किया जायेगा