अमरावती

बिजासेन मंदिर मे घटस्थापना के साथ होंगा दुर्गापाठ का आयोजन

अमरावती/२५ मार्च- शहर के मसानगंज स्थित पुरातन बिजासेन माता मंदिर में चैत्र नवरात्री के अवसर पर घटस्थापना ध्ाूमधाम के साथ की गई. इस नवरात्रोत्सव के दौरान हर दिन यहा पं.अनूज पांडे की मध्ाुर वाणी में नवदुर्गा पाठ किया जा रहा है.
पिछले २५ वर्षो इस मंदिर में सेवा दे रहे है. धीरज बसेरिया ने बताया कि हर वर्ष मसानगंज स्थित बिजासेन माता मंदिर में चैत्र नवरात्रोत्सव बडे ही ध्ाूमधाम के साथ मनाया जाता है. चैत्र नवरात्री पर इस मंदिर में घटस्थापना की परंपरा अनेक वर्षो से चली आ रही है. जो आज भी कायम है. इस मंदिर में हर दिन पं.अनूज पांडे की मध्ाुरवाणी में नवदुर्गा पाठ किया जा रहा है. उत्सव के दौरान हर दिन पूजा, अर्चना, भजन व आराधना की जाती है. मंदिर में माता की अखंड ज्योत जलाकर विविध धार्मिक कार्यक्रम चलाए जा रहे है. क्षेत्र के नागरिक बडे भक्तिभाव व आस्था के साथ यह उत्सव मना रहे है. इस नवरात्रोत्सव के सफलतार्थ दीपक सम्राट, दीपक साहू, पप्पू शर्मा, सूरज बसेरिया, सचिन पहलवान, अजय गुप्ता, करण श्रीवास, निकेश खुरखुरिया, प्रदीप तंबाकूवाले, संकेत बसेरिया, मनीष साहू, अंकेश बिजोरे, सचिन शालीकराम, आकाश बसेरिया, अमित बिजोरे, निलेश श्रीवास्तव, अंकेश एटोवाले, विक्की साहू, अंश गुप्ता,प्रणय साहू, यश साहू, देव साहू,, सिद्धार्थ गोयल, ओम बिजौरे, गोलू चढ़ार, आकाश चढ़ार,सौरभ बिजोरे, रजत गुप्ता, शुभम गुप्ता सहित समस्त बिजासेन मंडल प्रयासरत है.

Related Articles

Back to top button