
* चैत्र नवरात्र के निमित्त
अमरावती/ दि. 27-शोभानगर के श्री दुर्गादेवी मंदिर में चैत्र नवरात्रि उपलक्ष्य आगामी 4 अप्रैल को भव्य सामूहिक दुर्गा सप्तशती पाठ रखा गया है. जिसमें 1111 भक्त एक साथ पाठ करेंगे. मुख्य कथावाचक जया डोंगरे होंगी. ऐसी जानकारी आज दोपहर मराठी पत्रकार भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में रोशनी दुबे ने दी. उनके साथ सरला टोकसे, शोभा ढगारे, जया डोंगरे, रेखा अंबोरे, अरूणा इंगले, सुनीता दुबे, सविता मानकर आदि उपस्थित थी.
उन्होंने बताया कि चैत्र नवरात्रि निमित्त दुर्गादेवी मंदिर में विशेष अनुष्ठान हवन आदि होंगे. उसी प्रकार सप्तशती पाठ के अवसर पर दीप प्रज्वलन पं. देवदत्त शर्मा, चंद्रकांत पोपट, लप्पी जाजोदिया, नानकराम नेभनानी, ज्योति राठोड के हस्ते किया जायेगा. 5 अप्रैल को दोपहर 12 बजे महाप्रसाद होगा. मंदिर में संपूर्ण वर्ष विविध धार्मिक आयोजन होते हैं.