अमरावतीमहाराष्ट्र

दुर्गा वाहिनी का नारी आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर सफल

विहिंप के वर्षगांठ उत्सव अंतर्गत आयोजन

अमरावती/दि.6– विश्व हिंदू परिषद के श्रीकृष्ण जन्माष्टमी स्थापना दिवस कार्यक्रम अंतर्गत दुर्गा वाहिनी का नारी आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 26 से 5 सितंबर दौरान संपन्न हुआ. जिसमें उमेश मोवले ने नियुद्ध प्रशिक्षण, विजय खडसे ने दंड प्रशिक्षण दिया. सैकडों युवतियों ने शिविर का लाभ लिया. आज के दौर में जब नारियां घरों से बाहर निकली है, नये मुकाम प्राप्त कर रही है, जॉब कर रही है, ऐसे में उन्हें आत्मरक्षा का पाठ आवश्यक हो जाने के विचार से प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने की जानकारी विहिंप ने प्रेस को दी.
* मान्यवरों की उपस्थिति
श्री गजानन महाराज मंदिर प्रांगण प्रभात कालोनी में संपन्न प्रशिक्षण शिविर में प्रमुख वक्ता आकांक्षा वर्मा ने प्रशिक्षणार्थी नारियों को बहुमोल मार्गदर्शन किया. उन्होंने लडकियों से किसी भी परीस्थिति में बिना घबराये निपटने का साहस और हिम्मत भरी. उसी प्रकार कार्यक्रम में भागवताचार्य रामप्रिया श्रीजी, ज्ञानेश्वर महाराज पातशे, डॉ. सुरेश चिकटे, बंटी पारवानी, उमेश मोवले मंचासीन थे. रामप्रिया श्रीजी ने नारियों को आशीर्वचन दिये. कार्यक्रम में बडी संख्या में विहिंप से जुडे संगठनों के पदाधिकारी और परिसर में नागरिक बडी संख्या मेें उपस्थित थे.

Back to top button