
* पंडित कुमोद पांडेय ने दी जानकारी
नांदगांव पेठ/दि.14– इश नवराि में दुर्गा हाथी पर सवार होती रहने से आनेवाला समय देश के लिए शुभ संकेत लेकर आनेवाला है. अनाज के साथ आर्थिक प्रगति आनेवाले समय में होनेवाली है. राजनीतिक खींचतान भी होने की पूरी संभावना रहने की जानकारी यहां केे सार्वजनिक नवदुर्गा संस्थान के पुजारी पं. कुमोद पांडेय ने दी है. जिस वर्ष रविवार को घटस्थापना की मुहुर्त रहता है उश वर्ष दुर्गा हाथी के वाहन पर सवार होती है, ऐसा पं. पांडेय ने कहा.
रविवार 15 अक्तूबर को घटस्थापना है. घटस्थापना के लिए सुबह 9.30 से 11 बजे तक लाभ, 11 से 11.30 अमृत, दोपहर 2 से 3.30 शुभ, 5 से 6.30 उद्योग, शाम 6.30 से 8 बजे तक शुभ और रात 8 से 9.30 बजे तक अमृत मुहूर्त रहनेवाला है. अभिजीत मुहूर्त सुबह 11.48 बजे से दोपहर 12.36 बजे तक रहनेवाला है. जिस वर्ष घटस्थापना रविवार के दिन रहती है उश वर्ष दुर्गा हाथी पर सवार होती है और यह सवारी देश के लिए शुभ संकेत देनेवाली रहती है. इश कारण आनेवाला समय काफी अच्छा है, ऐसा पं. कुमोद पांडेय ने कहा. इश नवरात्रि में अष्टमी महापूजा रविवार 22 अक्तूबर को है तथा महानवमी 23 और विजयादशमी 24 को मनाई जानेवाली है. शक्ति साधना का पर्व रहने से भक्तो को सात्विक विचार, ब्रह्मचर्य पालन और कन्यापूजन करना महत्वपूर्ण माना जाता है. भक्तो को अखंड ज्योज, माता आराधना और कन्या भोजन कर आशीर्वाद प्राप्त करने की बात पं. कुमोद पांडेय ने कही है.