अमरावतीमुख्य समाचार

दुर्गासेठ अग्रवाल को ‘विदर्भरत्न’

फडणवीस के हस्ते 30 को गौरव

अमरावती/दि.12- परतवाडा के प्रसिद्ध कारोबारी, उद्यमी दुर्गाशंकर उर्फ दुर्गासेठ अग्रवाल को इस बरस के विदर्भरत्न पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय हुआ है. आगामी 30 अप्रैल को अमरावती में आयोजित विशेष समारोह में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हस्ते यह गौरव किए जाने की जानकारी फ्यूचर अर्थ फाउंडेशन के आशुतोष भोरे ने दी. उन्होंने बताया कि, दुर्गासेठ के कपास क्षेत्र के बडे व्यवसाय और कृषि क्षेत्र में उनके काम तथा किसानों हेतु की गई सुविधाओं आदि को देखते हुए उनका अवार्ड के लिए चयन किया गया है. कॉटन के बडे सप्लायर अग्रवाल का सम्मान होना है. अवार्ड में मोमेंटो, मैगजीन और अलबम दिया जाता है. भोरे ने यह भी बताया कि, समारोह में प्रदेश के सांस्कृतिक कार्य मंत्री सुधीर मुनगंटीवार, मंत्री संजय राठोड, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले भी उपस्थित रहने वाले हैं.
भोरे के अनुसार गत अनेक वर्षो से यह अवार्ड दिया जा रहा है. बडे उद्यमी, सामाजिक कार्यकर्ता और विविध क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य का गौरव किया जाता है. इस बार खामगांव के बडे टैक्सपेयर गोयनका तथा नागपुर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार का भी विदर्भरत्न देकर गौरव किया जाएगा. भोरे के मुताबिक संगठन के मार्गदर्शक मंडल में सर्वश्री रवि राणा, प्रवीण पोटे, सुनील देशमुख, सांसद नवनीत राणा, भाजपा नेता निवेदिता चौधरी और अन्य का समावेश है.

Related Articles

Back to top button