
अमरावती/दि.25-स्थानीय गुर्जर गौड ब्राह्मण समाज के अग्रणी व वरिष्ठ कार्यकर्ता दुर्गाशंकर शर्मा को अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जर गौड ब्राह्मण महासभा जोधपुर में राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री मनोनीत किया गया है. उनका मनोनयन राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी और प्रधान मंत्री प्रद्युम्न जोशी ने किया. उनकी नियुक्ति से अमरावती के विप्र समाज में हर्ष की लहर है.
दुर्गाशंकर शर्मा गौतम सेवा ट्रस्ट के 11 वर्षों तक अध्यक्ष रहे. इससे पहले गौतम नवयुवक मंडल के अध्यक्ष सहित विविध पद भूषित करने वाले दुर्गाशंकर शर्मा ने राजस्थानी ब्राह्मण महासभा का भी अध्यक्ष पद भूषित किया. शर्मा ने गुर्जर गौड समाज के अनेकानेक राज्य और जिलास्तरीय आयोजनों में प्रमुख भूमिका निभाई हैं.