अमरावतीमुख्य समाचार

सराफा बाजार में धूमधाम से मनेगा दुर्गोत्सव

श्री सार्वजनिक नवदुर्गा महोत्सव मंडल ने शुरू की तैयारियां

* पत्रकार परिषद में दी गई आयोजन की जानकारी
अमरावती/दि.15- स्थानीय सराफा बाजार परिसर में श्री सार्वजनिक नवदुर्गा महोत्सव मंडल द्वारा विगत 50 वर्षों से बडी धूमधाम के साथ नौ दिवसीय शारदीय नवरात्रोत्सव मनाया जाता है. जिसके तहत सराफा बाजार चौक परिसर में बडी धूमधाम के साथ माता रानी की भव्य प्रतिमा स्थापित करते हुए पूरे 9 दिनों तक विभिन्न धार्मिक, सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. अपनी इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए श्री सार्वजनिक नवदुर्गा महोत्सव मंडल द्वारा इस वर्ष भी बडी धूमधाम के साथ दुर्गोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इस आशय की जानकारी श्री सार्वजनिक नवदुर्गा महोत्सव मंडल के पदाधिकारी लालचंद भंसाली द्वारा यहां बुलाई गई पत्रकार परिषद में दी गई.
जिला मराठी पत्रकार संघ के वालकट कंपाउंड स्थित मराठी पत्रकार भवन में बुलाई गई पत्रवार्ता में उपरोक्त जानकारी देने के साथ ही बताया गया कि, श्री सार्वजनिक नवदुर्गा महोत्सव मंडल की स्थापना सन 1973 में हुई थी और उस समय संस्थापक अध्यक्ष खुशालसिंग मुणोत के नेतृत्व में ओमप्रकाश चांडक, लालचंद भंसाली, स्व. कल्याण भंसाली, स्व. दामोधर पच्चीगर, प्रकाश कोचर, विजय शेटे, रमेश पंचवटे, दिनेश बाहेती जैसे कई सदस्यों ने मिलकर सराफा बाजार परिसर में 9 दिवसीय दुर्गोत्सव मनाने की परंपरा शुरू की. मंडल द्वारा विगत 50 वर्षों से प्रति वर्ष पश्चिम बंगाल के मूर्तिकार को बुलाकर माताजी की मूर्ति का निर्माण मंडल के पंडाल में किया जाता रहा. साथ ही पंडाल सहित पूरे परिसर में आकर्षक रोशनाईवाली सजावट का जिम्मा इंदौर के नेमा इलेक्ट्रीकल को दिया जाता है. इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, श्री सार्वजनिक नवदुर्गा महोत्सव मंडल द्वारा प्रतिवर्ष मातारानी की प्रतिमा स्थापित करने के साथ ही एक से बढकर एक झांकियां साकार की जाती रही है. जिनमें वृंदावन का फव्वारा, कल्पना चावला की अंतरिक्ष यात्रा, काला पत्थर, जयपुरी गेट, शीश महल, पृथ्वीराज चव्हाण रणभूमि की झांकी, म्युजिकल फाऊंटन, राजस्थान के बार्डर में तनोट माता मंदिर में युद्ध की झांकी, राग मल्हार तानसेन, नौ देवी दर्शन, रामसेतु, ध्यानु भगत, कृष्ण गोपिका, पातालदेवी, शिवाजी भवानी तलवार, तारकासुर, ग्लोबल वार्मिंग आदि झांकियां साकार की जा चुकी है. जिन्हें भाविक श्रध्दालुओं द्वारा खासा पसंद किया गया है. इसके साथ ही इस मंडल द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविर, बडनेरा रेल्वे स्टेशन पर पाणपोई, देश में बाढ़ या भूकंप का प्रकोप होने पर प्रधानमंत्री राहत कोष व मुख्यमंत्री कोष में सहायता प्रदान जैसे उपक्रम भी चलाये जाते है. इसके अलावा मंडल द्वारा पिछले 25 वर्षों से दर्शनार्थ आने वाले हजारों भक्तों को नवरात्रि में 5 दिन तक महाप्रसाद का वितरण, मंडल के रजत जयंती वर्ष में अनुराधा पौडवाल द्वारा भव्य भक्ति गीतों का एचवीपीएम में आयोजन, अ.भा. कवि सम्मेलन जैसे आयोजन करने के साथ ही महाराष्ट्र में पहली बार 41,001 किलो बुंदी का भव्य लड्डु निर्माण कर भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया.
इस पत्रकार परिषद में लालचंद भंसाली, ओमप्रकाश चांडक, श्रीप्रकाश झंवर, राजु पारेख, प्रवीण हरमकर, गोलु पाटील, सिमेश श्रॉफ, घनश्याम वर्मा, रंजन महाजन, दीपक डाबी, राजेन्द्र भंसाली, मोहन अग्रवाल, अखिलेश खडेकार आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button