अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रेमविवाह दौरान लडकी के परिजनों ने किया राडा

पथ्रोट के आर्य समाज मंदिर की घटना

पथ्रोट/दि.18– दो अलग-अलग समाजो से वास्ता रखनेवाले युवक व युवती का प्रेमविवाह जारी रहने के दौरान युवती के रिश्तेदारों द्वारा जमकर हंगामा किए जाने की घटना कल सोमवार 17 मार्च को दोपहर 1.30 बजे के आसपास स्थानीय आर्य समाज मंदिर में घटित हुई. इसकी जानकारी मिलते ही पथ्रोट के थानेदार सचिन पुंडगे व पुलिस पाटिल नितिन गोरले ने पहले से दर्ज शिकायत को ध्यान में रखते हुए प्रेमीयुगल को परतवाडा पुलिस के हवाले किया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक तीन माह पूर्व परतवाडा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत येणी पांढरी गांव में रहनेवाली नाबालिग लडकी को पथ्रोट में रहनेवाले नागेश नामक 24 वर्षीय युवक ने भगा लिया था. जिसे लेकर नाबालिग युवती के माता-पिता ने परतवाडा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की थी और उस समय से इस प्रेमीयुगल की खोजबीन की जा रही थी. इसी दौरान पता चला कि, उक्त प्रेमीयुगल विवाह करने हेतु पथ्रोट के आर्य समाज मंदिर में पहुंचे है. यह पता चलते ही लडकी के रिश्तेदार बडी संख्या में आर्य समाज मंदिर पर पहुंच गए और उन्होंने इस विवाह का जबरदस्त विरोध किया. इस दौरान लडकी के परिजनों के साथ स्थानीय लोगों के साथ जमकर गालीगलौच व तक्रार हुई, स्थिति के नियंत्रण से बाहर होने के चलते इसकी जानकारी तुरंत ही पथ्रोट पुलिस को दी गई. पश्चात पथ्रोट पुलिस ने युवक-युवती को अपने कब्जे में लेने के साथ ही उन्हें पुलिस थाने लाकर पूरे मामले की जानकारी परतवाडा पुलिस को दी. पश्चात पुरानी शिकायत के आधार पर परतवाडा पुलिस ने दोनों को अपने कब्जे में लिया.

Back to top button