अमरावतीमुख्य समाचार

जिले में 8 से 10 जनवरी के दौरान हो सकती है तेज बारिश

बिजली की तेज गडगडाहट के साथ बरस सकता है पानी

अमरावती/दि.5- भारतीय मौसम विभाग के नागपुर स्थित प्रादेशिक केंद्र द्वारा जताये गये अनुमान के मुताबिक आगामी 8 से 10 जनवरी के दौरान जिले में कई स्थानों पर हलके व मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. साथ ही साथ कई स्थानों पर बिजली की तेज गडगडाहट के साथ अच्छा-खासा पानी बरस सकता है.
इस बारे में जानकारी देते हुए दुर्गापूर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. के. ए. धापके द्वारा कहा गया कि, बारिश और बिजली की तेज गडगडाहट को ध्यान में रखते हुए किसानों ने मौसम खुला रहते समय ही साग-सब्जियों व फसलों की कटाई कर लेनी चाहिए तथा जानवरों के लिए गोठे में ही चारे-पानी की व्यवस्था की जानी चाहिए और बदरिले मौसम के दौरान जानवरों को चराई के लिए बाहर नहीं छोडा जाना चाहिए. इसके अलावा बेमौसम बारिश का दौर शुरू होने से पहले ही अनाज एवं चारे के संग्रह को तिरपाल से ढांककर रखा जाना चाहिए.

Related Articles

Back to top button