अमरावती

कोविड काल में राशन के अनाज ने गरीबों की मिटाई भूख

केंद्र सरकार ने दी सर्वसामान्यों को सहायता

  • जुलाई व अगस्त माह में सरकारी राशन का हुआ सर्वाधिक वितरण

अमरावती/दि.3 – कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुए जब पूरे देश में कडा लॉकडाउन लगा दिया गया था, तब गरीबों एवं सर्वसामान्यों के पास कोई कामकाज नहीं था तथा उनकी रोजी-रोटी पर संकट मंडराने लगा था. ऐसे समय केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के जरिये नि:शुल्क अनाज दिये जाने की वजह से जिले के करीब 6 लाख गरीबों को गेहूं और चावल उपलब्ध हुआ. जिससे उन्हें दो वक्त का भोजन प्राप्त हुआ. ऐसे में कहा जा सकता है कि, पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत नि:शुल्क तौर पर वितरित किये गये हजारों मेट्रिक टन अनाज ने गरीबों व सर्वसामान्य वर्ग के लोगोें की भूख मिटाई. अन्यथा उन परिवारों के लोगों को भोजन को लेकर काफी समस्याओं व संकटों का सामना करना पड सकता था. जारी वर्ष के दौरान जुलाई से अगस्त माह तक सरकारी राशन दुकानों से सर्वाधिक सस्ता अनाज वितरित किया गया.

कुल राशनकार्ड धारक – 6,06,076
अंत्योदय कार्ड धारक – 1,22,665
केसरी कार्ड धारक – 3,12,325
एपीएल कार्ड धारक – 1,07,569
सफेद कार्ड धारक – 53,513

कालाबाजारी की शिकायतेें

राशन दुकानों से अनाज की कालाबाजारी किये जाने की शिकायतें मिलने के चलते संबंधित मामलों की जांच करते हुए नियमानुसार कार्रवाई की गई. कोविड संक्रमण की दो लहरों के दौरान जिन स्थानों पर ऐसे मामले सामने आये वहां संबंधित राशन दुकानदारों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई भी की गई.

जिले में कोविड संक्रमण काल के दौरान सरकार की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के जरिये राशन दुकानों से नि:शुल्क गेहूं व चावल का वितरण किया गया. यह योजना पांच चरणों में चलाई जा रही है और इसका पांचवा चरण दिसंबर 2021 से मार्च 2022 तक चलाया जा रहा है. इस दौरान सभी पात्र लाभार्थियों को नि:शुल्क सरकारी अनाज का लाभ दिया जा रहा है.
– डी. के. वानखडे
जिला आपूर्ति अधिकारी

नि:शुल्क अनाज का महिनानिहाय वितरण (आंकडे क्विंटल में)

महिना         चावल          गेहूं
जुलाई         3564.422     5446.41
अगस्त        3563.46     5345.034
सितंबर       3508.006    5260.824
अक्तूबर       3539.129    5308.935
नवंबर        3499.061    5347.704
दिसंबर       3099.298    4645.893
जनवरी        723.874    1096.085

Related Articles

Back to top button