प्रतिनिधि/दि.१
अमरावती-विगत छह माह के दौरान १ जनवरी से २५ जुलाई तक अमरावती जिले में यातायात पुलिस शाखा द्वारा ३८ हजार ७३६ वाहनों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की गई. जिसके तहत कई वाहन चालकों को ई-चालान पध्दति से जुर्माने की राशि लगायी गयी, वहीं कई वाहनों को जप्त भी किया गया. अमरावती के साथ ही विगत छह माह के दौरान अकोला में ४५ हजार १५६, बुलडाणा में १६ हजार ७१०, वाशिम में १९ हजार ७४१ तथा यवतमाल में ३० हजार ५५२ वाहनों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की गई है. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, विगत डेढ माह से ऐसी दंडात्मक कार्रवाई ई-चालान मशीन के जरिये की जा रही है. जिसके तहत अमरावती यातायात पुलिस विभाग के पास २८ ई-चालान मशीन उपलब्ध है. वहीं अकोला में २६, बुलडाणा में ९, वाशिम में ७ तथा यवतमाल में ५० ई-चालान मशीन यातायात पुलिस विभाग को उपलब्ध करायी गयी है.
विगत छह माह के दौरान विगत मार्च माह से सर्वाधिक कार्रवाईयां जिलाधीश के आदेश का उल्लंघन कर बिना वजह बाहर घुमनेवाले लोगोें के खिलाफ की गई है तथा ऐसे कई वाहन चालकों को दंड व जुर्माने की राशि का चालान देने के साथ ही कई लोगों के वाहनों को यातायात पुलिस विभाग द्वारा जप्त किया गया है.