अमरावती

दुर्वांकुर लोककला दीपावली विशेषांक का विमोचन

स्व. सोमेश्वर पुसदकर सभागृह में आयोजन

अमरावती/दि.2 – स्थानीय स्व. सोमेश्वर पुसदकर सभागृह हव्याप्र मंडल यहां दुर्वांकुर लोककला दीपावली विशेषांक विमोचन समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें सुविख्यात साहित्यीक व चित्रकार सुनील यावलीकर की उपस्थिति में तथा प्राचार्य डॅा. माणिक पाटिल की अध्यक्षता में यवतमाल की सेवा निवृत्त प्राचार्य डॉ. अनुपमा डोंगरे के सुलभ संस्कृतम ग्रंथ का व दुर्वांकुर लोककला दीपावली विशेषांक का विमोचन मान्यवरों के हस्ते किया गया.
इस अवसर पर साहित्यीक सुनील यावलीकर ने कहा कि दुर्वांकुर लोककला विशेषांक लोक साहित्य के संदर्भ ग्रंथ है. इस समय सेवानिवृत्त प्राचार्या छाया गिरी पालकर को उच्च शिक्षण विभाग महाराष्ट्र राज्य व महाकवि कालिदास साधना पुरस्कार तथा प्रा. नीलप्रभा लक्कावार को ग्रंथ लेखन के लिए राष्ट्रीय समाजरत्न पुरस्कार व डॉ. कीर्ति पिंजलकर को आदर्श शिक्षक पुरस्कार तथा स्नेह देशपांडे को आचार्य पदवी प्राप्त होने पर इन सभी का मान्यवरों के हस्ते सत्कार किया गया.
समारोह में गजल गायक डॉ. राजेश उमाले व उनके सहयोगीयों ने गीत गजल प्रस्तुत कर उपस्थितों को मंत्रमुग्ध किया. समारोह का संचालन डॉ. कीर्ति पिंजरकर ने किया तथा प्रास्ताविक अनुराधा लिंगे ने रखा व आभार प्रा. डॉ. बबीता येवले ने माना. इस अवसर पर प्रा. डॉ. छाया पालकर, श्रीरंग हरलेकर मंच पर उपस्थित थे. दुर्वांकुर दीपावली लोककला विशेषांक साहित्य सदन बुक सेंटर श्याम चौक यहां बिक्री के लिए उपलब्ध है.

Related Articles

Back to top button