अमरावती/दि.3– विले पार्ले प्रबोधनकार क्रीडा संकुल के तैराक दुर्वेश देवरुखकर का चयन राष्ट्रीय तैराकी स्पर्धा में किया गया. जिसमें दुर्वेश का सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है. दुर्गेश ने हाल ही में पुणे के तिलक टैंक यहां राज्यस्तरीय तैराकी स्पर्धा में ग्रुप-3 में सहभाग लेकर 3 रौप्य व 1 कांस्य पदक हासिल किया था. उसका पहली बार राष्ट्रीय स्पर्धा में चयन किया गया. दुर्वेश प्रबोधनकार क्रीडा संकुल के पूर्व महापौर रमेश प्रभु के आशीर्वाद व संकुल अध्यक्ष अरविंद प्रभु तथा सचिव मोहन राणे के मार्गदर्शन में पिछले 4 सालों से अभ्यास कर रहे है.
राज्यस्तरीय स्पर्धा में दुर्वेश ने नया कीर्तिमान स्थापित कर व्यक्तिक विजेता पद भी हासिल किया. इतना ही नहीं दुर्गेश की बडी बहन सीया ने भी 800 मी. फ्रि स्टाईल में कांस्य पदक हासिल किया. 11 अगस्त को ओडिसा के भुवनेश्वर में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की तैराकी स्पर्धा में दुर्वेश सहभाग लेगा. दुर्वेश वीले पार्ले की तिलक विद्यालय में कक्षा 6 में शिक्षारत है. वह रोज 2 से 3 घंटे अभ्यास करता है. दुर्वेश की मां ईशा देवरुखकर अंतरराष्ट्रीय मलखांब खिलाडी है. इतना ही नहीं उसके पिता गणेश देवरुखकर मलखांब में द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता है. दुर्वेश की इस उपलब्धि पर उसका सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है.