दुर्वेश की अनूठी साईकिल जायेगी दिल्ली
जिले के दो छात्रों का हुआ है राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी हेतु चयन
अमरावती/दि.6– देश की राजधानी दिल्ली में होनेवाली राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी हेतु अमरावती जिले के दो विद्यार्थियों का चयन किया गया है. जिसमें धामणगांव तहसील अंतर्गत मांजरखेड निवासी दुर्वेश कोंडेकर द्वारा बनाई गई बुआई करनेवाली साईकिल तथा टेंबुसोडा निवासी प्रीति कासदेकर द्वारा नरियल छिलने हेतु बनाई गई मशीन का समावेश है. अपनी तरह के अनूठे इन दोंनों यंत्रोें को अब दिल्ली में आयोजीत प्रदर्शनी में प्रस्तुत किया जायेगा. बता दें कि, राज्यस्तरीय प्रदर्शनी में इन दोनों विद्यार्थियों ने नेत्रदीपक कार्य किया था.
ज्ञात रहे कि, विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोन वृध्दिंगत होने के साथ ही उनमें संशोधन गुणों को प्रोत्साहित करने हेतु प्रतिवर्ष जिला, संभाग, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर यह प्रदर्शनी आयोजीत की जाती है. जिसके लिए विद्यार्थियों को अलग-अलग प्रयोग हेतु 10 हजार रूपये की निधी भी दी जाती है. इसके अलावा इस स्पर्धा में शामिल 10 फीसद विद्यार्थियों का वरिष्ठ स्तर पर होनेवाली प्रदर्शनी के लिए चयन किया जाता है. इस वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर आयोजीत होनेवाली प्रदर्शनी हेतु राज्य के 33 विद्यार्थियों का चयन किया गया.