अमरावतीमहाराष्ट्र

पुष्करणा फाउंडेशन द्वारा दशहरा मिलन शानदार

समाज के वरिष्ठ नागरिकों का स्नेहिल सत्कार

* संजय छंगानी के संचालन ने उंडेले हास्य के रंग
अमरावती/दि.18– दशहरा हमारे प्रमुख त्यौहारों मे विशेष स्थान रखता है. हमारे अमरावती शहर का दशहरा सबसे निराला होता है. जहां हम न केवल परिवार के बल्कि समाज के और शहर के भी बुजुर्गों का आशीर्वाद लेते है तथा भविष्य के लिये नई ऊर्जा प्राप्त करते है. वर्तमान दौर मे दशहरे के मेल मिलाप के सिमीत समय मे सभी से मिलना संभव नही हो पाता. इस व्यवहारिक कठिनाई को ध्यान मे रखते हुये पुष्करणा फाउंडेशन ने रविवार 13 अक्तूबर को लोहाणा महाजन वाडी, बुटी प्लॉट मे दशहरा मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम मे पुष्करणा ब्राह्मण समाज के 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले 18 बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों का फाउंडेशन के तरफ से सत्कार किया गया. फाउंडेशन की भावनाओं का मान रखते हुये समाज के वरिष्ठ नागरिकों ने अपनी गरिमापूर्ण उपस्थिति दर्ज कराई एवं आशिर्वचन रुपी संबोधनों से समाज का विशेष रुप से युवा पीढी का मार्गदर्शन किया.
इस भावविह्वल आयोजन के माध्यम से समाज के बुजुर्गों के आशिर्वाद से अमरावती पुष्करणा समाज लाभान्वित हुआ. कार्यक्रम मे सम्मलित हुये विश्वनाथजी व्यास (90 वर्ष, प्रसिद्ध कृषि व्यवसायी), यशोदादेवी वि. व्यास (85 वर्ष), सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रूपचंद पुरोहित (80), पुष्पा देवी पुरोहित(72), कॉटन सीड्स से वास्ता रखने वाले ओंकारजी बोहरा (81), कॉटन किंग के नाम से जाने वाले सुभाष व्यास(82), वल्लभदास पुरोहित (82), रमादेवी पुरोहित(76), बैंक ऑफ इंडिया से सेवानिवृत्त नरोत्तम व्यास(72), एड. आनंद पुरोहित के पिता जी रमेश पुरोहित (70), जगदीश्वर मंदिर के ट्रस्टी हेमंत आचार्य (71), फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन में जुड़े रतनलाल जी पुरोहित (75), रियल एस्टेट कारोबारी कमल छंगाणी (72), एकाउंट क्षेत्र से जुड़े जयप्रकाश व्यास (72), साथ में अन्नपूर्णा देवी पुरोहित (81), शांतादेवी कल्ला (72) इन सभी वरिष्ठों को आशीर्वाद अमरावती पुष्करणा समाज को प्राप्त हुआ.
दशहरा मिलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुये फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रमोद पुरोहित ने पिछले दो वर्षों मे फाउंडेशन द्वारा लिये गये विविध कार्यक्रमों का ब्यौरा प्रस्तुत किया तथा भविष्य की योजनाओं के बारे मे उपस्थितों से चर्चा की. पुष्करणा महिला फाउंडेशन की अध्यक्षा किरण छांगाणी ने समय समय पर आयोजित किये जाने वाले समाज के विविध कार्यक्रमो की महत्ता बताते हुये कहा इस प्रकार के आयोजनों का महत्व युवा पीढ़ी के लिये विशेष है. क्योंकि समाज के कई युवा अपनी पढाई तथा नौकरी की वजह से दुसरे शहरो मे रहते है या रहे है तथा उन लोगों का समाज के कार्यक्रमों मे शिरकत करना ऐसे ही अवसरों पर हो पाता है. इन कार्यक्रमो के माध्यम से समाज की युवा पीढी को एक दुसरे को जानने पहचानने का मौका मिल रहा है. प्रा. डॉ. जुगल व्यास, प्रा. डॉ. महेन्द्र छांगाणी, एक्सीक्यूटिव इंजीनियर अरविंद व्यास, अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद के रमेश (पप्पू) छांगाणी आदि ने इस अवसर पर अपने मत व्यक्त किये. आयोजन को सफल बनाने में आंतरिक कार्य फाउंडेशन के सचिव सतीश पुरोहित, उपाध्यक्ष शशी व्यास, अनिल पुरोहित, साथ में ललित छंगाणी, जुगल व्यास, मुकेश छंगाणी, हितेश व्यास, एड. आनंद पुरोहित, दिनेश व्यास, अजय पुरोहित, दर्शन पनिया, एड लक्ष्मीकांत पुरोहित,अनिल छंगाणी, विशाल छंगाणी, महिला फाऊंडेशन की अध्यक्षा किरण छंगाणी, उपाध्यक्षा पूजा छंगाणी, तारा छंगाणी, निशा पुरोहित, उमा व्यास, पद्मा आचार्य, मोनिका छंगाणी, सुनीता व्यास, रुचिका पनीया, स्वाति छंगाणी, ज्योति छंगाणी,सरोज छंगाणी, अंजुबाला छंगाणी, राधिका व्यास, प्रीति पुरोहित, श्रुति पुरोहित, राधिका व्यास, नेहा छंगाणी, नम्रता व्यास, मधु व्यास, में अपना अपना योगदान दिया. कार्यक्रम का सुंदर संचालन पुष्करणा फाउंडेशन के सहसचिव संजय छांगाणी ने अपनी सुपरिचित शैली मे किया तथा अपनी निश्छल चुहल बाजियों से इस भावविह्वल कार्यक्रम का माहौल हल्का फुल्का बनाए रखा.

Related Articles

Back to top button