श्री क्षेत्र सावंगा में उत्साह से मनाया दशहरा-यात्रा महोत्सव
ध्वज को आवरण का लगाने का रोमांचक समारोह

* कापूर की अखंड ज्योत से भक्तिमय हुआ परिसर
* हजारों भक्तों की उमडी भीड
चांदूर रेल्वे/दि.14-महाराष्ट्र के विदर्भ में लाखों भक्तों का श्रद्धासिान रहने वाले तहसील के श्री क्षेत्र सावंगा (विठोबा) के श्री विठोबा संस्थान उर्फ श्रीकृष्ण अवधूत बुवा संस्थान में 12 अक्टूबर शनिवार की दोपहर 12 बजे संस्थान की ओर से संस्थान में चंदन-उटी का कार्यक्रम और दोपहर 4 बजे दशहरा निमित्त् महाराज का ध्वज चढाने का रोमांचक कार्यक्रम संपन्न हुआ. कापूर की अखंड ज्योत से ओर भजनों की गूंज में संस्थान के विश्वस्त मंडल और हजारों भक्तों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ. संस्थान के विश्वस्त चरणदास नामदेवराव कांडलकर ने नए वस्त्र परिधान कर अपने शुभहाथों से महाराज के बोहली का विधिवत पूजन किया. तथा दोनो ध्वज की पूजा कर नया आवरण लगाने के लिए इन दोनों ध्वज को पैर का स्पर्श नहीं होने दिया. दो रस्सी की सहायता से ध्वज लगाने का कार्यक्रम विश्वस्त मंडल की उपस्थिति में संपन्न हुआ.
समारोह के लिए बाहर गांव से आने वाले भक्तों के लिए संस्थान के अन्नदान समिति की ओर से भोजन की व्यवस्था की गई थी. तथा भजन के लिए आने वाले अवधूत भजन मंडलों के लिए दैनंदिन भोजन, नाश्ता, और चाय की व्यवस्था की गई थी.
हजारों भक्तों ने इस कार्यक्रम का लाभ लिया. यात्रा में शांति व सुव्यवस्था रखने की दृष्टि से अनुशासन दिखाई दिया.
* संस्थान में काकडा कार्यक्रम
हर साल की तरह इस साल भी संस्थान में रोजाना सुबह 5 से 7 बजे तक काकडा कार्यक्रम शुरु हो रहा है. इस कार्यक्रम में समस्त ग्रामवासी और भक्तों ने सहभागी होने और नित्य नियम से शुरु संस्थान के विविध कार्यक्रम के लिए तन-मन-धन से सहयोग करते हुए कार्यक्रम का लाभ लेने का आह्वान संस्थान के अध्यक्ष पुंजाराम नेमाडे, उपाध्यक्ष कृपासागर राऊत, सचिव अशोक सोनवाल, सभी विश्वस्त विनायक पाटील, वामन रामटेके, गोविंद राठोड, दिगांबर राठोड, अनिल बेलसरे, फुलसिंग राठोड, चरणदास कांडलकर, वैभव मानकर, स्वप्नील चौधरी ने किया है.